सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर ने इस साल अपनी पहली दिवाली मनाई है. करीना के बाद अब तैमूर की
दिवाली के दिन की दूसरी तस्वीर सामने आई है. इसमें तैमूर पिता सैफ अली खान के साथ हैं.
तैमूर ने नेवी ब्लू रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था. वे रोशनी से भरे ग्लास की ओर बड़े ध्यान से देख रहे हैं. ये
तस्वीर अपने आप में बेहद खूबसूरत है.
हाल ही में दिवाली के दिन की तैमूर की एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वे अपनी मम्मी करीना के साथ दिखे.
तैमूर करिश्मा कपूर के ऑफिस में हुई पूजा में शामिल हुए थे. दरवाजे से झांकते तैमूर बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. ऑफिस के बाहर करीना और करिश्मा पोज देते हुए.
तैमूर के मनपसंद खाने के बारे में सैफ कह चुके हैं, इन दिनों उन्हें मैस्ड नाशपाती और कैरट पसंद है. पहली बार उन्होंने जब दूध के बाद स्वादिष्ट खाना खाया तो उनके एक्प्रेशन देखने लायक थे.
हाल ही में करीना और उनके बेटे तैमूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां करीना तैमूर को अपनी गोद में लिए नजर आई थीं .
सैफ एक इंटरव्यू में बता चुके हैं, 'मैं तैमूर को सुबह 7 बजे से उठाना शुरू कर देता हूं. उसके बाद वह अपना खाना खत्म
करता है. आजकल तैमूर ने हैवी खाना लेना शुरू कर दिया है. इस दौरान हम 20 मिनट साथ बिताते हैं. इस बीच मैं तैमूर
को कुछ पढ़कर सुनाता हूं, कभी गाने या नर्सरी राइमिंग'.
सैफ बताते हैं, 'तैमूर के दिन की शुरूआत आरती सुनने से होती है. यह उसकी नैनी का आइडिया है. अगर मैं रात को 8 बजे
तक घर आ जाता हूं तो वह उठा होता है. फिर हम 20 मिनट साथ में बिताते हैं. तैमूर का दिन भजन से शुरू होता है और
चोपिन से खत्म'.