प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन की फिल्म एक था दीवाना 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
गौतम मेनन द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म मेनन की ही तमिल फिल्म 'विन्नाएथांडी वारूवाया' का हिंदी रूपांतरण है.
प्रतीक ने कहा, 'मुझे अभी फिल्म के प्रचार का काम दिया गया है. मैं इस पर काम कर रहा हूं लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे एक सुंदर लड़की के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.'
फिल्म 'एक दीवाना था' का गाना 'होसन्ना' पहले ही हिट हो चुका है.
'एक दीवाना था' में मॉडल से अभिनेत्री बनीं एमी जैक्सन के साथ काम कर चुके प्रतीक ने कहा है कि वह एमी के साथ एक और फिल्म में काम करना चाहेंगे.
गौतम मेनन की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाना था’ की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही इस तरह की चर्चाएं थीं कि प्रतीक और एमी एक दूसरे के साथ काफी समय बिता रहे हैं.
प्रतीक का कहना है कि वो दोबारा एमी के साथ अपनी किस्मत आजमाना चाहेंगे.
प्रतीक और एमी वेलेंटाइन डे के अवसर पर अपनी फिल्म का प्रचार करते दिखेंगे.
प्रतीक ने कहा कि एमी और वह एक दूसरे के काफी करीब हैं और दोनों को साथ-साथ रहना अच्छा लगता है लेकिन दोनों के बीच किसी प्रकार का प्रेम सम्बंध नहीं है.
एमी के साथ समय बिताने के बारे में प्रतीक ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो उसे खुश करना बहुत मुश्किल है.’
एमी के बारे में प्रतीक ने कहा, हम एक दूसरे के बहुत करीब हैं.
बालीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन के बीच नजदीकियां बढ़ने की अटकलों के बीच प्रतीक ने कहा है कि वे बहुत करीब हैं और एक दूसरे के साथ सहज महसूस कर रहे हैं.
असल जिंदगी में प्रतीक और एमी के बीच प्रेम सम्बंध की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन प्रतीक ने इसका खंडन किया है.
प्रतीक और एमी को कई पुरस्कार समारोहों और अन्य मौकों पर एक दूसरे के साथ देखा गया.