शाहरुख खान की फिल्म ‘रा वन’ के लिए ‘छम्मक छल्लो’ बनीं करीना कपूर.
दक्षिण के दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म 'रा वन' का तमिल और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शन होगा.
इसी दीपावली पर शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रा वन’ रिलीज हो रही है. यह तकनीकी रूप से उत्कृष्ट एक सुपरहीरो फिल्म है.
शाहरुख ने फिल्म 'रा वन' का संगीत जारी करने के अवसर पर कहा फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शित होगी.
फिल्म 'रा वन' में शाहरुख को सुपर हीरो के रूप में पेश किया गया है. अनुभव सिन्हा ने इसका निर्देशन किया है.
फिल्म 'रा वन' में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल ने भी इसमें अभिनय किया है.
‘रा वन’ की कहानी एक वैज्ञानिक और उसके द्वारा बनाए गए दो रोबोट के इर्द गिर्द घूमती है.
फिल्म 'रा वन' में वैज्ञानिक बने शाहरुख दो रोबोट बनाते हैं, ‘रा-वन’ और ‘जी-वन’.
‘रा-वन’ एक बुरा रोबोट है जिसकी भूमिका निभा रहे हैं अर्जुन रामपाल जबकि अच्छे रोबोट ‘जी-वन’ के रोल में खुद शाहरुख होंगे.
सलमान खान की हिट होती फिल्में को देखते हुए शाहरुख भी अपनी सुपरहीरो फिल्म ‘रा वन’ के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.