डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म 'शंघाई' का 'फर्स्टलुक' लॉन्च किया.
फिल्म के स्टार अभय देओल, कल्की कोचलीन और इमरान हाशमी भी इस मौके पर पहुंचे.
फिल्म की कहानी किताब 'ज़ेड' पर आधारित होगी.
इमरान हाशमी फिल्म में जोगिंदर परमार का किरदार निभाएंगे, जो कि एक पॉर्न फिल्म मेकर है.
फिल्म में अभय देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म की कहानी एक नेता और उसके लालच पर बनाई गई है.
फिल्म 8 जून 2012 को रिलीज होनी है.