जीतेन्द्र-श्रीदेवी अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का रीमेक साजिद खान ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में जंपिंग जैक जीतू की जगह अजय देवगन और चुलबुली श्रीदेवी की जगह तमन्ना भाटिया नजर आएंगी.
सुपरहिट फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का रीमेक साजिद खान ने निर्देशित किया है.
फिल्म के निर्माता हैं वासु भगनानी.
फिल्म 'हिम्मतवाला' 29 मार्च 2013 को रिलीज होगी.
1983 की फिल्म 'हिम्मतवाला' के एक-दो गाने भी इस रीमेक में शामिल किए गए हैं.
साजिद खान 1983 की फिल्म 'हिम्मतवाला' की रिमेक के साथ तैयार हैं.
फिल्म में अजय देवगन और दक्षिण भारतीय अदाकारा तमन्ना भाटिया नजर आने वाले हैं.
वहीं साजिद खान के फेवरेट अक्षय कुमार के बदले इस बार फिल्म में अजय देवगन नजर आने वाले हैं.
यह तमन्ना भाटिया की पहली बॉलीवुड फिल्म है. 'हिम्मतवाला' इस साल मार्च में होली के मौके पर रिलीज होगी.
'हिम्मतवाला' इस साल मार्च में होली के मौके पर रिलीज होगी.
फिल्म में परेश रावल, महेश मांजरेकर और जरीना वहाब भी नजर आएगे.
फिल्म में परेश रावल, महेश मांजरेकर और जरीना वहाब भी नजर आएगे.
फिल्म को 2013 के बैकग्राउंड के बदले 1983 के बैकग्राउंड में दिखाया गया है.
1983 में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हिम्मतवाला' की रीमेक 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
बीते दिन 'हिम्मतवाला' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा निर्देशक साजिद खान भी मौजूद थे.
फिल्म 'हिम्मतवाला' में अजय देवगन एक दमदार स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं.
हाथों में जंजीरें, उसके साथ दो बड़े-बड़े घंटे और एक बाघ. अजय ने कई अनोखे दृश्य दिए हैं.
ट्रेलर देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साजिद खान 'हिम्मतवाला' के रूप में एक जोरदार एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि पुरानी 'हिम्मतवाला' एक्शन फिल्म नहीं थी.
लगता है कि 'हिम्मतवाला' में साजिद अपनी पिछली सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे, क्योंकि एक्शन फिल्मों में वह पहली बार हाथ आजमा रहे हैं.
साजिद खान के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'हिम्मतवाला' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो 1983 में आयी फिल्म 'हिम्मतवाला' का रीमेक है.
फिल्म में मुख्य कलाकार अजय देवगन व तमन्ना, परेश रावल, प्रकाश राज, ब्रुना अब्दुल्लाह व जरीना बहाव हैं.
अक्षय कुमार व जीतेन्द्र फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में दिखायी देंगे.
स्क्रिप्ट को लेकर साजिद ने तमन्ना से पहले कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण व अनुष्का शर्मा से भी बातचीत की थी.
लेकिन बाद में तेलुगू-तमिल अभिनेत्री तमन्ना को मुख्य अभिनेत्री के लिए चुन लिया गया.
वासु भगनानी व यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में संगीत साजिद-वाजिद का है.
1983 में आई जीतेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म 'हिम्मतवाला' का रीमेक बन रहा है.
साजिद खान पर सत्तर और अस्सी के दशक की फिल्मों का गहरा प्रभाव है.
अस्सी के दशक में जीतेंद्र-श्रीदेवी की 'हिम्मतवाला' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई थी.
यहां तक श्रीदेवी और जीतेंद्र का सबसे फेमस गाने को फिल्म का यूएसपी बनाया गया है.
फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म के बप्पी लहरी के गाने और म्यूजिक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.
अजय देवगन आपको वो ही सिंघम वाली स्टाइल में दिखेंगे. फर्क सिर्फ इतना होगा कि इसमें सिंघम वर्दी नहीं पहनेगा.
फिल्म पूरी तरह से अजीबो-गरीब स्टंट्स और डॉयलाग से भरी हुई है.
फर्क सिर्फ इतना होगा कि 1983 में जीतेंद्र 'हिम्मतवाला' बने थे, और इस साल अजय देवगन को 'हिम्मतवाला' के किरदार में दिखाया जाएगा.
यानी साल 2013 में आपको 80 के दशक की पूरी फील आएगी.
और कमाल की बात ये है कि फिल्म का रीमेक 'हिम्मतवाला' के नाम से ही बनाया जा रहा है.