अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' का फर्स्ट लुक जारी किया गया. फिल्म के पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं.
'सिंघम रिटर्न्स' के जरिए एक बार फिर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी धमाल मचाने के लिए आ गई है. इस बार इसमें कुछ ज्यादा ही एक्शन देखने को मिलेगा.
फिल्म का लंबे समय से इंतजार चल रहा था और रोहित-अजय के डेडली कॉम्बिनेशन ने हमेशा ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. इस बार भी उम्मीद कुछ ऐसी ही है.
'सिंघम रिटर्न्स ' एक्शन से भरपूर होगा. इस बार ग्लैमर का तड़का लगाने का जिम्मा करीना कपूर के हाथों में हैं.
एक बार फिर सिंघम (अजय देवगन) ने अपने शहर से क्राइम का सफाया करने के लिए उठा लिया है हथियार. ऐसे में एक्शन के साथ धमाल तो होना तय है.
फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, यानी इस बार सिंघम की गर्जना का मजा दोगुना होने वाला है.
'सिंघम' में अजय देवगन ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी और निर्देशन किया था रोहित शेट्टी ने. यह तमिल फिल्म 'सिंघम' की रीमेक थी.
'सिंघम' 2011 में रिलीज हुई थी और यह उस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक रही. अच्छे बिजनेस के बाद से ही फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा तेज थी.