हिंदी में फिल्म 'डर्टी पिक्चर' ने खूब धूम मचायी. कन्नड़ में बन रही इस फिल्म में पाकिस्तानी स्टार वीना मलिक है. फिल्म का फर्स्टलुक रिलीज किया गया.
सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी हिंदी 'डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन थीं. विद्या ने अपने अभिनय से काफी तारीफ बटोरी. वीना मलिक भी ऐसा ही कुछ करना चाहेंगी.
फिल्म का डायरेक्शन त्रिशू ने किया, जबकि प्रोड्यूसर वेंकेट्टप्पा हैं.
बॉलीवुड में बनी इस फिल्म में बहुत तारीफ बटोरी. अब कन्नड़ में आने वाली 'डर्टी पिक्चर' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
वीना मलिक इस फिल्म में आठ अलग लुक्स में नजर आयेंगी.
दोनों ने फोटोशूट बैंगलोर के अभय नायडू स्टूडियो में पिछले महीने कराया था.
फिल्म में कन्नड़ स्टार अक्षय, वीना मलिक के साथ नजर आयेंगे.