गुप्प अंधेरा, काली परछाईयां, डायन और पेड़ से लटकी गुड़िया.. यह किसी डरावनी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि 'एक थी डायन' की आधी रात हुई प्रेस वार्ता के लिए तैयार किया गया सेट था.
बालाजी फिल्म्स ने सामान्य प्रेस वार्ता से हटकर बुधवार को फिल्म सिटी में डरावना सेट लगाकर प्रेस वार्ता की.
इमरान हाशमी और उनकी तीन डायनें भी बाकायदा डायन के रुप में मीडिया से मुखातिब हुई.
डायन की वेशभूषा में लड़कियों ने मेहमानों को मिठाई बांटी.
यह फिल्म कोंकना सेन के पिता मुकुल शर्मा की लघु कहानी पर आधारित है जो रहस्य और ड्रामा से भरपूर है.
प्रेस वार्ता के दौरान इमरान ने कुछ जादू भी दिखाए और बाद में हुमा, कल्की और कोंकना भी आ गई जिनमें से एक डायन है.
कनन अय्यर निर्देशित इस फिल्म में हुमा कुरेशी, काल्की कोचलिन और कोंकना सेन प्रमुख भूमिकाओं में हैं जबकि इमरान हाशमी हीरो हैं.
फिल्म 'एक थी डायन' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची एकता कपूर.
फिल्म 'एक थी डायन' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विशाल भारद्वाज के साथ अनुराग कश्यप.