scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं

'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 1/54
विवेक ओबराय और नेहा शर्मा की फिल्म 'जयंताभाई की लव स्टोरी' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 15 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन विनील मरकन ने किया है.

फिल्म का ट्रेलर 11 जनवरी 2013 को रिलीज किया गया था. फिल्म में एक बार फिर विवेक ओबरॉय गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे.

'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 2/54
फिल्म के निर्माता कुमार तौरानी हैं. फिल्म में म्यूजिक सचिन-जिगर का है डिस्ट्रीब्यूटर टिप्स म्यूजिक फिल्म है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 3/54
इससे पहले विवेक ओबरॉय फिल्म 'कंपनी' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में गैंग्स्टर की भूमिका निभा चुके हैं.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 4/54
इस फिल्म में अपने रोल के बारे में विवेक ओबरॉय पहले कह चुके हैं,  'जयंता सही जगह पर गलत भाई है. वह खुद को एक सीरियस भाई मानता है और सोचता है जो वह करता है ठीक ही होता है. उसे मौज-मस्ती पसंद है और उसका नेचर भी बहुत बढ़िया है. वह एकदम सीधा है और इसी से उसकी दिक्कतें शुरू भी होती हैं. वह हकीकत के काफी करीब है और हम आपके बीच में से लगता है.'
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 5/54
नेहा शर्मा और विवेक ओबेरॉय की यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज हो रही है. विवेक के लिय यह फिल्म अग्निपरीक्षा से कम नहीं है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 6/54
फिल्म की कहानी लिखने वाले किरण कोट्रियल कहते हैं कि यह कंपनी के चंदू और साथिया के आदित्य का मिश्रण है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 7/54
किरण के मुताबिक, 'जिस तरह जयंता बोलता है ऐसा टच कोई मुंबई में पैदा और बड़ा हुआ शख्स ही दे सकता था. हमने विवेक के चंदू और आदित्य दोनों ही किरदारों को देख रहा था. बस जयंता उन दोनों का कॉम्बिनेशन है.'
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 8/54
विवेक ओबरॉय को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. इससे पहले विवेक की 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 9/54
'जयंता भाई की लवस्‍टोरी में नेहा एक मध्‍यमवर्गीय परिवार की लड़की की भूमिका निभा रही हैं.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 10/54
नेहा शर्मा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनकी माने तो फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 11/54
नेहा को इससे पहले 'चिरुथा' और 'कुराड्डू' तमिल फिल्मों में भी आ चुकी हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 12/54
फिल्म के गाने काफी पहले रिलीज हो गए थे. और काफी लोकप्रिय भी हुए.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 13/54
फिल्म में नेहा काफी ग्लैमरस नजर आई हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 14/54
विवेक ओबरॉय को लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 15/54
नेहा को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं उनकी झोली में अभी तक कोई हिट बॉलीवुड फिल्म नहीं है.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 16/54
नेहा अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए बॉलीवुड में नाम कमा चुकी हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 17/54
अभी तक किसी फिल्म में अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का नेहा को मौका नहीं मिला है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 18/54
विवेक ओबरॉय और नेहा शर्मा की लव केमेस्ट्री ट्रेलर में तो शानदार दिख रही है  लेकिन असली पिक्चर तो फिल्म रिलीज के बाद ही समझ आएगी.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 19/54
फिल्म को वैलेंटाइन डे के अगले दिन रिलीज किया जा रहा है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 20/54
इस फिल्म के तीन गाने पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाए हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 21/54
आतिफ असलम की आवाज में 'आ भी जा मेरे मेहरमान' तारीफें जरूर बटोर रहा है.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 22/54
फिल्म में काफी कुछ मजाकिया डायलॉग डाले गए हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 23/54
जयंता भाई की भाषा जहां बिल्कुल टपोरियों वाली है तो वहीं सिमरन एक शरीफ घर की लड़की दिखाई गई है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 24/54
नेहा शर्मा बोल चुकी हैं कि शूटिंग के दौरान कपड़े उतारना काफी मुश्किल होता है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 25/54
नेहा दो तुलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 26/54
फिल्म में दोनों के बीच कुछ हॉट सीन्स भी फिल्माए गए हैं. हालांकि नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अब अंतरंग सीन्स नहीं देंगी.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 27/54
इस फिल्म को 2012 की गर्मियों में रिलीज होना था लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म तब रिलीज नहीं हो सकी.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 28/54
क्राइम रोमांस बॉलीवुड फिल्म में माना जा रहा है कि भरपूर मसाला होगा.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 29/54
बॉलीवुड में हालांकि नेहा शर्मा के नाम पर कोई बड़ी हिट नहीं है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 30/54
नेहा शर्मा फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में भी मेहमान भूमिका निभा चुकी हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 31/54
फिल्म में दोनों के बीच कुछ हॉट सीन्स भी फिल्माए गए हैं. हालांकि नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अब अंतरंग सीन्स नहीं देंगी.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 32/54

'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 33/54
जयंता भाई की भाषा जहां बिल्कुल टपोरियों वाली है तो वहीं सिमरन एक शरीफ घर की लड़की दिखाई गई है.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 34/54
विलेन की भूमिका में नसर हैं. नसर इससे पहले कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 35/54
फिल्म में दोनों की लव स्टोरी जब अगले पायदान पर पहुंचती है तभी विलेन की एंट्री हो जाती है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 36/54
फिल्म में काफी मजाकिया डायलॉग डाले गए हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 37/54
जयंता भाई को सिमरन से प्यार हो जाता है और सिमरन भी जयंता भाई को चाहने लगती है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 38/54
फिल्म में विवेक ओबरॉय जयंता भाई की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि नेहा शर्मा का नाम सिमरन है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 39/54
फिल्म में विवेक ओबरॉय एक गैंग्स्टर बने हैं जिसे एक मिडिल क्लास लड़की से प्यार हो जाता है.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 40/54
मोहित सूरी की फिल्म क्रुक से नेहा ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 41/54
बॉलीवुड में हालांकि नेहा शर्मा के नाम पर कोई बड़ी हिट नहीं है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 42/54
नेहा दो तुलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 43/54
नेहा शर्मा बिहार से हैं और इससे पहले क्रुक और क्या सुपर कूल हैं हम में नजर आ चुकी हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 44/54
इसके बाद विवेक ओबरॉय फिल्म 'जिला गाजियाबाद' में भी गैंग्स्टर की भूमिका में नजर आएंगे.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 45/54
क्राइम रोमांस इस बॉलीवुड फिल्म में माना जा रहा है कि भरपूर मसाला होगा.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 46/54
फिल्म को वैलेंटाइन डे के अगले दिन रिलीज किया जा रहा है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 47/54
इस फिल्म के तीन गाने पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाए हैं.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 48/54
इसके बाद फिल्म को रिलीज अक्टूबर 2012 में रिलीज होना था लेकिन उसी समय विवेक ओबरॉय की फिल्म 'केएलपीडी' को रिलीज होना था, जिसके मद्देनजर फिल्म की रिलीज डेट और बढ़ा दी गई.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 49/54
इस फिल्म को 2012 की गर्मियों में रिलीज होना था लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म तब रिलीज नहीं हो सकी.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 50/54
फिल्म का म्यूजिक कुछ खास अच्छा नहीं है, हालांकि आतिफ असलम की आवाज में 'आ भी जा मेरे मेहरमान' तारीफें जरूर बटोर रहा है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 51/54
नेहा शर्मा धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ आने वाली फिल्‍म 'यमला पगला दीवाना 2' में भी दिखाई देंगी.
Advertisement
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 52/54
विवेक ओबरॉय के पिता बनने के बाद ये उनकी पहली फिल्म रिलीज हो रही है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 53/54
इस दौरान आपको ऐसी फिल्‍मों में भी काम करना पड़ता है,‍ जो आपको पसंद भी नहीं होती हैं. इसलिये आपको काफी धैर्य के साथ काम करने की जरूरत होती है.
'जयंताभाई की लवस्टोरी' का फर्स्ट लुक | बोल्‍ड बालाएं
  • 54/54
जिसमें उनका नाम सिमरन है जो कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई जाती है. अपने फिल्‍मी करियर के बारे में नेहा का कहना है कि अगर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आपका कोई गॉड फादर नहीं है तो आपको कठिन संघर्ष करना पड़ता है.
Advertisement
Advertisement