निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इस बार अपनी फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ के जरिये एक ऐसे मुद्दे को उठाया, जिसे लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में आये दिन बवाल होता रहता है.
इमरान खान इस फिल्म में पहली बार गांव के छोरे की भूमिका में नजर आएंगे. इमरान इस फिल्म में हरियाणवी छोरे मटरू का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में आर्य बब्बर भी नजर आएंगे.
इस फिल्म की शूटिंग 14 फरवरी 2012 से शुरू हुई थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा 'बिजली' की भूमिका में नजर आएंगी. बिजली अमीर उद्योगपति हैरी मंडोला (पंकज कपूर) की बेटी है.
हैरी मंडोला का किरदार निभा रहे पंकज कपूर को अपनी शराब और अपनी बेटी से बड़ा प्यार है. मंडोला अपनी बेटी की शादी नेता चौधरी देवी (शबाना आजमी) के बेटे बादल (आर्य बब्बर) के साथ तय करता है.
लेकिन इसके बाद मंडोला, बिजली और मटरू की जिंदगी में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं.
फिल्म में अनुष्का शर्मा की कमर पर बना टैटू 'देखो मगर प्यार से' काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
मटरू से मंडोला और बिजली का अजीब सा रिश्ता दिखाया गया है. इनकी जिंदगी में आए ट्विस्ट और टर्न आपको जमकर हंसाएंगे.
इस फिल्म में मटरू की भूमिका के लिए पहले अजय देवगन को चुना गया था, लेकिन कुछ कारणों से अजय इस फिल्म में काम नहीं कर सके.
फिल्म का सेट भी आपको बिल्कुल फ्रेश लगेगा. गुलाबी भैंस शायद ही किसी ने इससे पहले देखी होगी.
अजय देवगन के बाद इस भूमिका के लिए शाहिद कपूर से संपर्क किया गया, लेकिन शाहिद भी इस फिल्म में काम नहीं कर सके.
इमरान खान इस रोल के लिए तीसरी पसंद थे. इमरान खान अभी तक इस तरह की भूमिका में नजर नहीं आए हैं.
इमरान और अनुष्का ने फिल्म में कुछ हॉट सीन्स भी दिए हैं.
अनुष्का इस तरह की भूमिका पहले भी निभा चुकी हैं, लेकिन इमरान के लिए यह पहला मौका होगा.
फिल्म में म्यूजिक भी विशाल भारद्वाज का ही है.
'कमीने' जैसी फिल्म बना चुके विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाया है.
पंकज कपूर 'चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस' के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे.
फिल्म में हरियाणवी संवाद बोलने में इमरान को शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में मूंछों के साथ इमरान एकदम हरियाणवी छोरे नजर आ रहे हैं.
अभी तक इमरान एक जैसी ही भूमिकाओं में ज्यादातर नजर आए हैं, ऐसे में उनका ये अलग किरदार लोगों को प्रभावित कर सकता है.
‘मटरू की बिजली का मंडोला’ में पहली बार इमरान खान के साथ काम कर रही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि उन दोनों के अलग रूप इस हास्य फिल्म की प्रमुख विशेषता हैं.
इसी के चलते इमरान खान इस फिल्म को छोड़ने का भी सोच रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने बखूबी अपने किरदार को निभाया.
'एक मैं और एक तू' के बाद इमरान एक छोटे से अंतराल के बाद इस फिल्म में नजर आ रहे हैं.
गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने में माहिर विशाल भारद्वाज को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
अनुष्का फिल्म में बिजली नाम की एक तेज और मुंहफट महिला के किरदार में नजर आएंगी.
अनुष्का ने कहा, ‘मैं और इमरान पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. यह एक नयी जोड़ी है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम फिल्म में इतने अलग रूप में दिखेंगे. मुझे लगता है कि इमरान फिल्म में बहुत शानदार दिखे हैं.’
इमरान ने हरियाणवी संवाद के बारे में कहा, ‘जब पहली बार हम पटकथा पढ़ रहे थे तब मैं हरियाणवी में संवाद नहीं कह पाया. यह कहीं से भी आसान नहीं था. मुझे लगा कि इस फिल्म में काम करना मंजूर कर मैंने गलती कर दी. मैंने सोचा मुझे फिल्म छोड़ देनी चाहिए.’
इमरान ने कहा, ‘मैंने विशाल भारद्वाज से कहा कि मैं यह नहीं कर पाऊंगा, लेकिन उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि मैं संवाद कहने में सफल रहूंगा. जब मुझे खुद पर भरोसा नहीं था तब उन्होंने मुझमें भरोसा दिखाया.’
फिल्म में अनुष्का काफी हॉट नजर आई हैं.
फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से फिल्मी करियर शुरू करने वाले इमरान अभी तक अपनी लवर ब्वॉय की छवि से निकल नहीं पाए हैं, ऐसे में उनके लिए यह फिल्म काफी अहम होगी.
पंकज कपूर अपने अभिनय के लिए मशहूर हैं. गंभीर या मजाकिया हर तरह के किरदार निभाने में पंकज कपूर माहिर हैं.