मर्डर, मर्डर 2 के बाद अब मर्डर-3 आ रही है. महेश भट्ट की इस फिल्म में रणदीप हुडा, अदिती राव हैदरी और मोना लीसा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म के निर्माता महेश भट्ट हैं जबकि इसका निर्देशन विशेष भट्ट ने किया है. फिल्म में म्यूजिक प्रीतम का है. फिल्म 15 फरवरी 2013 को रिलीज होनी है.
इस फिल्म का बजट पांच करोड़ रुपये है. और ये एक थ्रिलर फिल्म होगी. इससे पहले मर्डर और मर्डर-2 दोनों को ही काफी सफलता मिली है.
फिल्म में पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री मोना लीसा हैं, मोना लीसा नाम सारा लॉरेन भी है.
मोना इससे पहले पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म 'कजरारे' में भी नजर आ चुकी है. इस फिल्म में मोना गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया के साथ नजर आई थीं.
फिल्म में रणदीप हुडा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. रणदीप इस फिल्म में 'विक्रम' नाम के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म में मोना के किरदार का नाम 'निशा' है. फिल्म में मोना का किरदार कुछ-कुछ 'अर्थ' फिल्म में स्मिता पाटिल के किरदार जैसा होगा.
विक्रम एक फैशन और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बने हैं जबकि निशा एक लाउंज में वेट्रेस के किरदार निभाएंगी.
फिल्म मेकर्स की टीम ने इस बार फैसला किया कि फिल्म में इमरान हाशमी को नहीं लिया जाएगा. इमरान की जगह फिल्म में रणदीप हुडा को लिया गया.
फिल्म एक हीरो और दो हिरोइन प्रोजेक्ट थी जिसके लिए अदिती रॉव और मोना लीसा को लिया गया.
भट्ट बैनर तले बनी इस फिल्म में काफी हॉट सीन भी फिल्माए गए हैं.
फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में शुरू हो चुकी है.
फिल्म एक हीरो और दो हिरोइन प्रोजेक्ट थी जिसके लिए अदिती रॉव और मोना लीसा को लिया गया.
अदिती इससे पहले सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' में अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोर चुकी हैं.
'तेरी झुकी नजर' शफाकत अमानत अली ने गाया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
फिल्म में अदिती रॉव मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. अदिती के किरदार का नाम 'रोशिनी'.
रोशिनी फैशन और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर विक्रम की एक्स गर्लफ्रेंड होती है.
अदिती रॉव हैदरी आमिर खान की पत्नी किरण रॉव की कज़िन सिस्टर हैं.
फिल्म का म्यूजिक 13 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का एक गाना 'तेरी झुकी नजर' 7 जनवरी को रिलीज किया जा चुका है.
रणदीप हुडा अपने अभिनय से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं.
पाकिस्तानी मूल की मोना लीसा का जन्म कुवैत में हुआ था.
मोना के पिता की मौत के बाद उनका पूरा परिवार पाकिस्तान शिफ्ट हो गया. जहां से मोना ने अपना मॉडलिंग और अभिनय करियर शुरू किया.
मोना ने 2012 में अपना नाम बदलकर सारा लॉरेन कर लिया और मुंबई शिफ्ट हो गईं.
रणदीप हुडा फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' में निगेटिव किरदार अदा कर चुके हैं.
मोना लीसा की फिल्म पहली फिल्म 'कजरारे' अक्टूबर 2010 में रिलीज हुई थी.
फिल्म हालांकि सफल नहीं हो सकी थी लेकिन मोना ने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया था.
मोना लीसा की बॉलीवुड में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले वो 'हम पांच' नाम की फिल्म में काम कर चुकी हैं, हालांकि ये फिल्म रिलीज नहीं हुई थी.
फिल्म मर्डर-3 रिलीज होने से पहले सुर्खियों में है. चर्चा की वजह है रणदीप हुडा और पाकिस्तानी अदाकारा मोना लीसा के बीच हॉट सीन्स.
यूट्यूब पर इन दोनों के बीच फिल्माया गया गाना तेरी झुकी नजर को रिलीज किया गया.
इस फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ट हैं जबकि रणदीप हुडा, अदिती रॉय और मोना लीसा मुख्य भूमिका में हैं.
इस वीडियो में रणदीप हुडा और सारा काफी हॉट सीन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज होगी. गौरतलब है कि इस फिल्म में हर बार मर्डर की सीक्वल में दिखने वाले इमरान हाशमी नहीं दिखेंगे.
रणदीप हुडा ज्यादातर अभी तक आर्ट फिल्मों में ही नजर आए हैं.
रणदीप हुडा अपने अभिनय से बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुके हैं.
मोना लीसा ने फिल्म में काफी हॉट लगी हैं.
फिल्म सस्पेंस थ्रिलर होगी.
रणदीप हुडा फिल्म 'हिरोइन' में भी नजर आए थे. इस फिल्म में रणदीप क्रिकेटर की भूमिका में नजर आए थे.
निशा को विक्रम से प्यार हो जाता है और वो उसके साथ रहने उसके घर आ जाती हैं.
विक्रम के घर में कई राज़ दफन होते हैं जो निशा के उस घर में आने के बाद सामने आते हैं.
फिल्म में रणदीप हुडा नेगेटिव भूमिका में नजर आएंगे.
रणदीप हुडा और मोना लीसा के बीच कई हॉट सीन फिल्माए गए हैं.