करण जौहर की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने धमाल मचाना शुरु कर दिया है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में करण ने तीन नए चेहरों महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, निर्देशक डेविड धवन के पुत्र वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को मौका दिया है.
फिल्म का ट्रेलर इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हासिल कर रहा है.
दो दिनों में ही इस ट्रेलर को दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इंडिया में यूट्यूब ट्रेड्स में यह ट्रेलर वीडियो में शीर्ष पायदान पर बना हुआ है.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नवोदित सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म का निर्देशन भी करण जौहर कर रहे हैं.
वरुण धवन, मशहूर निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं.
आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नवोदित सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में हैं.
आलिया भट्ट, अभिनेता इमरान हाशमी की रिश्तेदार हैं.
बतौर निर्देशक अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए करण जौहर बेहद इमोशनल बने हुए हैं.
करण का कहना है कि सफल फिल्म वही होती है जो लंबे समय तक लोगों के जहन में रह जाए.
करण जौहर निर्मित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं पूजा भट्ट की बहन आलिया भट्ट.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में करण ने तीन नए चेहरों महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, निर्देशक डेविड धवन के पुत्र वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को मौका दिया है.
आलिया भट्ट, अभिनेता इमरान हाशमी की रिश्तेदार हैं.
यह फिल्म 19 अक्तूबर को रिलीज होने की संभावना है.
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है आलिया भट्ट.
इस फिल्म के सहनिर्माता जौहर के दोस्त शाहरुख खान हैं.
यह फिल्म 19 अक्तूबर को रिलीज होने की संभावना है.
फिल्म निर्माता करण जौहर मानते हैं कि फिल्म की कहानी अच्छी होनी चहिए.
2003 में 'कुछ कुछ होता है' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निर्दशक करन जौहर 'स्टुडेंट ऑफ दि ईयर' से एक बार फिर से कॉलेज लाईफ में लौट आए हैं.
हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मना चुके करन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा की 40 के बाद भी मैंने सोचा की क्यों ना कॉलेज लाईफ को वापस लाया जाए.
शाहरुख और काजोल के साथ 'कुछ कुछ होता है' में स्टुडेंट लाईफ के मजेदार और खट्टे मीठे पल गुज़ारने के बाद अब एक बार फिर से करन एक बार फिर से तीन नये चेहरों के साथ बॉक्स ऑफिस पर कॉलेज लाईफ उतारने जा रहे हैं.
करन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया द्वारा अपनी फेवरेट कॉलेज लाईफ बेस्ड फिल्म पूछे जाने पर कहा कि जो जीता वही सिंकदर. मुझे लगता है कि सिर्फ यही एक सच्ची हाईस्कूल एक्सपीरियंस फिल्म है.
करन ने कहा कि इस फिल्म में सच्चाई है, ईमानदारी है और इमोशन है.
शाहरुख खान इस फिल्म के सह निर्माता हैं.
शाहरुख के इस फिल्म के प्रमोशन में भाग लेने के बारे बताते हुए करन ने कहा कि शाहरुख इस फिल्म के प्रमोशन में नज़र नही आएंगे. वो मेरे साइलेंट सहयोगी हैं.
करन ने कहा कि शाहरुख ने पूरी फिल्म के दौरान हमारा बहुत सहयोग किया है लेकिने यह फिल्म इन तीनों के बारे में है.
करन ने कहा कि इस फिल्म के तीनों एक्टर्स जरुर फिल्म के प्रमोशन में नज़र आएंगे. मैं भी इस फिल्म के प्रमोशन में नज़र नहीं आने वाला था लेकिन तीनों एक्टर्स ने मुझे कहा कि प्रमोशन में आओ लेकिन ब्लैक सूट मत पहनना. तो मैं ब्लैक ब्लेजर पहन कर आ गया.
'स्टुडेंट ऑफ दि ईयर' के ये तीनों नये चेहरे क्या 'कुछ कुछ होता है' के राहुल, अंजली और टीना का जादू दोबारा ला पाएंगे ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.
इसके बावजूद करन अगर तीन फ्रेश चेहरों को एक फ्रेश कहानी के साथ ला रहे हैं तो कुछ खास तो जरुर होगा.
करण की फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की आठ साल की प्यारी और चुलबुली बेटी का किरदार अदा करने वाली साना सईद 14 साल बाद करण की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में दिखाई देंगी.
देहरादून की रंगीन फिजाएं एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने जा रही हैं.
फेमस फिल्म मेकर करन जौहर की नई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 19 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
फिल्म का दून से कनेक्शन इसलिए भी खास कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें न केवल दून की वादियों को खूबसूरती से फिल्माया गया है, बल्कि यहां के नवोदित फुटबॉल खिलाडिय़ों की टीम को भी फिल्म में खेलने का मौका मिला है.
फेमस फिल्म मेकर करन जौहर पहली बार इतने लंबे समय के लिए एक फिल्म की शूटिंग के लिए के लिए दून में रुके थे.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म में महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट, डेविड धवन के बेटे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ काम कर रहे हैं.
फिल्म को जो जीता वही सिकंदर के सेकेंड पार्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है.
आलया के पिता महेश भट्ट और माता सोनी राजदान बॉलीवुड के धुरंधरों में हैं.
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का भाई फिल्ममेकर पुनीत और अंकल मनीष मल्होत्रा उसको चियरअप कर रहे हैं.
वरुण धवन की मदर, डैडी डेविड और भाई फिल्ममेकर रोहित उनकी सपोर्ट के लिए हैं.
वरुण धवन की मदर, डैडी डेविड और भाई फिल्ममेकर रोहित उनकी सपोर्ट के लिए हैं.
बॉलीवुड में नए चेहरों के साथ करोड़ों के बजट की नई फिल्म लॉन्च करना आसान नहीं है लेकिन करण जौहर इसमें माहिर हैं.
फेमस फिल्म मेकर करन जौहर पहली बार इतने लंबे समय के लिए एक फिल्म की शूटिंग के लिए के लिए दून में रुके थे.
फिल्म ‘स्टूडैंट ऑफ द ईयर’ में दिखने वाले तीनों ही नए चेहरे बॉलीवुड से जुदा नहीं हैं.
करण जौहर ने मुंबई में फिल्म का प्रोमो लॉन्च किया.
करण जौहर एक बार फिर बॉलीवुड में तीन नए चेहरे ला रहे हैं.
बॉलीवुड में नए चेहरों के साथ करोड़ों के बजट की नई फिल्म लॉन्च करना आसान नहीं है लेकिन करण जौहर इसमें माहिर हैं.
इसकी तकरीबन 80 फीसद शूटिंग में दून की वादियां सिने पर्दे पर नजर आने वाली है.