धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अब किसी पैकेज से कम नहीं रहे हैं. इनकी फिल्म ‘अपने’ हिट रही थी, उसके बाद ‘यमला पगला दीवाना’ आई और उसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की. जल्द दर्शकों के लिए 'यमला पगला दीवाना 2' आ रही है.
अब इस तिकड़ी को ‘यमला, पगला, दीवाना-2’ में नए और धमाकेदार अंदाज में देखा जा सकता है. इस बार इनका साथ देने के लिए एक चिंपांजी भी नजर आ रहा है.
फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है और धर्मेंद्र -बॉबी जहां अपने पुराने ठग वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं तो सनी देओल की ही-मैन वाली इमेज कायम है.
फिल्म के डायरेक्टर संगीत शिवन ने ट्विटर पर कहा है कि मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि यह पार्ट पहले से और बेहतर ही होगा.
फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मेंद्र हैं और इसका संगीत शारिब-तोषी ने दिया है. फिल्म 7 जून को रिलीज हो रही है.
खास यह कि अभी इसका ट्रेलर रिलीज हुए ज्यादा समय नहीं बीता है लेकिन इंटरनेट पर इसकी दीवानगी तेजी से बढ़ती जा रही है.
जब भी तीनों बाप-बेटा साथ आए हैं, इन्होंने जमकर धमाल किया है.
फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी.
फिल्म का निर्देशन संगीत सिवन ने किया है.
इनके अलावा अनुपम खेर और जॉनी लीवर भी इसमें अभिनय करते नजर आएंगे.
फिल्म की नायिकाओं में नेहा शर्मा और नवोदित अभिनेत्री क्रिस्टीना अखीवा शामिल हैं.
फिल्म की लंदन में लम्बे समय तक शूटिंग चली.
दर्शकों को धर्मेंद्र, सनी और बॉबी को एकसाथ देखकर फिर मजा आएगा.
फिल्म में अच्छी कॉमेडी है.
फिल्म के एक गीत में सनी और बॉबी देओल गाना भी गाएंगे.