रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 'ये जवानी है दीवानी' आज 31 मई को पर्दे पर आ रही है.
एक समय में अपने रीयल लाइफ रोमांस को लेकर चर्चा में रहे रणबीर-दीपिका रील लाइफ में रोमांस करते नजर आएंगे.
फिल्म के ट्रेलर के दौरान रणबीर-दीपिका एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आए.
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर के साथ काम करने के बारे में दीपिका ने बताया कि उन्हें रणबीर के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन अब उनमें प्यार जैसी कोई चीज नहीं हो सकती.
दोनों इससे पहले फिल्म 'बचना ए हसीनों' में नजर आए थे.
दोनों को लंबे समय बाद एक साथ देखना काफी रोचक होगा.
रणबीर ने भी कहा, दीपिका के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई.
फिल्म में दोनों एक बार फिर प्यार करते नजर आएंगे.
दर्शकों को फिल्म में रणबीर-दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
फिल्म में दीपिका बहुत खूबसूरत दिखी हैं.
रणबीर का किरदार भी फिल्म में बहुत मस्तमौला है.
फिल्म में कल्कि और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे.
फिल्म में दीपिका रणबीर कई बार हॉट सीन देते नजर आएंगे.
इन दोनों की मस्ती दर्शकों को फिर बहुत पसंद आएगी.
दीपिका का स्टाइल युवाओं में बहुत लोकप्रिय है, इस फिल्म में भी दीपिका का लुक बहुत अच्छा है.
फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लगता है कि दीपिका का स्टाइल एक बार फिर पॉपुलर होने वाला है.
फिल्म में रणबीर बनी नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो जिंदगी को हर पल जीना चाहता है.
फिल्म के एक सीन में मस्त होकर नाचती दीपिका पादुकोण.
फिल्म में चार दोस्तों की कहानी और प्यार का ट्विस्ट दर्शकों के लिए रोचक होगा.
फिल्म आज के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
रणबीर-दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आएगी.
रणबीर और दीपिका दोनों ही इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है.
फिल्म का निमार्ण करण जौहर कर रहे हैं.
रणबीर कपूर एक बार फिर युवाओं का दिल जीतने आ रहे हैं.
फिल्म में रणबीर बनी तो दीपिका नैना तलवार की भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म के एक सीन में ठुमके लगाते रणबीर-दीपिका.
फिल्म रिलीज के बाद रणबीर-दीपिका एक दूसरे के करीब आते हैं या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.
रणबीर कपूर ने एक बयान में कहा कि दीपिका काफी भावुक और महत्वाकांक्षी लड़की है.
दीपिका की लव स्टोरी दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह 31 मई के बाद ही पता चलेगा.
फिल्म का फर्स्ट लुक बहुत ही रोचक है.
कल्कि फिल्म में अपने ही अंदाज में नजर आएंगी.
दीपिका फिल्म में बहुत खूबसूरत दिखीं हैं.
कल्कि और आदित्य भी एक कपल के रूप में नजर आएंगे.
होली के सीन में रंगों से खेलते दीपिका-रणबीर.
रणबीर ने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की.
होली के सीन के दौरान कल्कि और रणबीर.
रणबीर आम जीवन में मजाकिया और मस्ती करने वाले इंसान हैं.
होली के सीन करते समय भी सभी कलाकारों ने खूब मौज-मस्ती की.
होली के सीन के दौरान दीपिका पादुकोण.
फिल्म में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
फिल्म के सीन में झूमकर नाचते रणबीर कपूर.
रणबीर ने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की, एक बार उन्होंने कल्कि और सिद्धार्थ को धोखे से वोडका पिला दिया था.
फिल्म के ट्रेलर बहुत रोचक हैं, ट्रेलर देखकर लग रहा है जैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा करेगी.
इस फिल्म में भी फ्रेंडशिप, लव, हार्ट ब्रेक की कहानी देखने को मिलेगी.
कहा जाता है कि दीपिका रणबीर से शादी करना चाहती थीं लेकिन उस समय रणबीर इसके लिए तैयार नहीं थे जिसके बाद दोनों अलग हो गए.
एक वक्त रणबीर-दीपिका एक दूसरे के बहुत करीब थे लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री देखकर लगता है जैसे यह रील लाइफ नहीं रियल लाइफ रोमांस है.
रणबीर ने यह भी कहा, दीपिका के साथ शूटिंग में वह बहुत सहज होते हैं.
रणबीर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, उन्हें दीपिका के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.
रणबीर ने शूटिंग के दौरान भी अपने साथी कलाकारों के साथ खूब मौज-मस्ती की.