कई फिल्मों में पड़ोस के लड़के का रोल निभाने के बाद अंततः वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म बदलापुर में डॉर्क कैरेक्टर में दिखेंगे.
दाढ़ी और तराशी हुई बॉडी के साथ बदलापुर में वरुण को देखना अलग अनुभव होगा.
बदलापुर में वरुण धवन, यामी गौतम के साथ नैना चार करेंगे.
फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन डॉर्क ड्रामा के लिए जाने जाते हैं और बदलापुर में वरुण धवन बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे.
फिल्म में दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं. वरुण और दिव्या के बीच किसिंग सीन पहले ही इंडस्ट्री में बवाल मचाए हुए है.
निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म रघु (वरुण धवन) के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपने सबसे बड़े दुश्मन से बदला लेने को आतुर है.
आखिरी बार 'डेढ़ इश्किया' में दिखीं हुमा कुरैशी भी बदलापुर में होंगी.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'फैजल' नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी बदलापुर में होंगे. और हां उनका कैरेक्टर निगेटिव शेड्स लिए हुए है.
फिल्म का पहला ट्रेलर आ चुका है और बदलापुर फरवरी 2015 में रिलीज होगी.