बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर जॉन अब्राहम का आज (17 दिसंबर) जन्मदिन है. जॉन अब्राहम को अगर इंडस्ट्री का सबसे फिट एक्टर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. बेहद फिटनेस फ्रीक माने जाने वाले जॉन अब्राहम की फिटनेस किस्से जानें उनके जन्मदिन पर:
फिल्म मद्रास कैफे की रिलीज से कुछ दिन पहले प्रमोशन की थकान और कंट्रोवर्सी की टेंशन दूर करने के लिए जॉन निकल गए मुंबई की सड़कों पर अपनी बाइक के साथ. मगर किसी वजह से उनकी 1000 सीसी की सुपर बाइक का एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया.
लेकिन जॉन को इस एक्सिडेंट से कोई फर्क नहीं पड़ा और अगले ही दिन वो फिर जिम में नजर आए.
ये खबर किसी पुलिस शिकायत से नहीं मिली है. बल्कि खुद जॉन ने अपने प्रशंसकों को इस बारे में बताया. साथ में एक्सिडेंट के बाद की तस्वीर भी डाली, जिसमें उनकी रगड़ी हुई टीशर्ट नजर आ रही है.
चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान जॉन को लगभग 8 महीने जिम से दूर रहना पड़ा.
अब 8 महीने बाद जॉन एक बार फिर खुद को फिट करने में जुट गए हैं.
इस तस्वीर में जॉन पैरों की एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं.
जिम में पसीना बहाते जॉन अब्राहम.
जॉन अब्राहम को फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग के दौरान एक्शन करते हुए दाएं पैर में चोट आई. इस वजह से उनको सर्जरी करवानी पड़ी. जॉन अब्राहम ने फेसबुक पर अपने फैन्स के साथ यह तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह प्लास्टर बांधे बेड पर लेटे हैं. लेकिन अब जॉन ने स्वस्थ होकर वापिस फिटनेस की ओर रुख कर लिया है