फिल्म 'फितूर' में रोमांस की नई कहानी लिखने को तैयार कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी रैंप पर भी शानदार नजर आई. कटरीना और
आदित्य ने मनीष मल्होत्रा की नई कलेक्शन 'रीगल थ्रेड्स' को शोकेस किया.
मनीष मल्होत्रा की लेटेस्ट कलेक्शन की इस खास ड्रेस में शानदार नजर आईं कटरीना कैफ.
मनीष मल्होत्रा इस कलेक्शन में बनारसी और गुजराती स्टाइल के स्टफ को शोकेस किया गया जिसमें हाई वेस्ट स्कर्ट से लेकर साड़ी, लहंगा और कुर्ता
स्टाइल की ड्रेसेज शामिल थीं.
अपनी इस कलेक्शन के बारे में मनीष मल्होत्रा ने कहा कि, यह पहली बार जब वह अपनी कलेशन में ट्रेडिशनल इंडियन बुनाई का इस्तेमाल कर रहा हूं.
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी कलेक्शन में सभी ड्रेसेज को बुनकर तकनीक से तैयार किया है. यह सब Make in India के अभियान में मेरा एक योगदान
है.
मनीष मल्होत्रा इस कलेक्शन में साड़ियों पर ट्रेडिशनल एक्सपेरिमेंट वाकई शानदार नजर आया.
बनारसी और गुजराती हैंडलूम पर कश्मीरी कारीगरी कर ड्रेसेज को ग्लैमरस अंदाज में पेश करना इस कलेक्शन की यूएसपी कही जा सकती है.
इस कलेक्शन में सिर्फ विमेन विअर ने ही नहीं बल्कि मेन्स वियर की कलेक्शन ने भी इस शो में सबका ध्यान आकर्षित किया.
'सिंह इज ब्लिंग' में नजर आईं एक्ट्रेस लारा दत्ता भी इस शो में दर्शक बनकर पहुंचीं.
मनीष मल्होत्रा की अजीज दोस्त माने जाने वाली सोफी चौधरी भी उनकी कलेक्शन की ड्रेस में नजर आईं.