दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की जिंदगी पर बनी फिल्म 'हसीना पार्कर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. ट्रेलर में श्रद्धा कपूर कर बोल्ड अंदाज देखकर आप भी एकबार के लिए जरूर हैरान रह जाएंगे. ट्रेलर में श्रद्धा की एक्टिंग के अलावा उनके डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा कि मैं फिल्म के ट्रेलर को पोस्ट करते हुए बहुत उत्साहित और साथ ही नर्वस भी हूं.
ट्रेलर स्टार्ट होता है श्रद्धा के दमदार डायलॉग से-
1. मोहम्मद अली रोड का लफड़ा सुलाझाने के लिए दुबई से कॉल आएगा तुम्हें चलेगा...
2. इसके बाद आता है दूसरा डायलॉग-
आपने मेरे भाई के बारे में पढ़ा है, मैंने मेरे भाई को पढ़ा...
3. फिर आता है तीसरा डायलॉग-
मेरी जिंदगी के हर कदम पे आपके पैरों के निशान हैं...
4. चौथा डायलॉग सबसे दमदार है-
मुंबई में भाई तो कई बने लेकिन आपा सिर्फ एक...
5. और इसी के जवाब में पांचवां डायलॉग-
लोगों ने इज्जत बख्शी, मैंने कुबूल की.