scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड में नैना लड़ाने वाले पाकिस्तानी कलाकार

बॉलीवुड में नैना लड़ाने वाले पाकिस्तानी कलाकार
  • 1/5
फिल्म 'खूबसूरत' में सोनम कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नैना चार करने वाले फवाद खान का नाम पाकिस्तान से आए कलाकारों की लिस्ट में सबसे ताजा है. इससे पहले फिल्म 'खुदा के लिए' फवाद ने भारत में भी खासी चर्चा बटोरी थी. 2000 से पाकिस्तानी टेलीविजन की दुनिया में सक्रिय फवाद 15 से ज्यादा धारावाहिकों में काम कर चुके हैं.
बॉलीवुड में नैना लड़ाने वाले पाकिस्तानी कलाकार
  • 2/5
फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के साथ अली जफर ने भारत में खासी लोकप्रियता बटोरी. इससे पहले अली ने 'तेरे बिन लादेन' की थी. 'चश्मे बद्दूर' और 'टोटल सियापा' के बाद अली जफर फिल्म 'किल दिल' में परिणीति चोपड़ा के साथ काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड में नैना लड़ाने वाले पाकिस्तानी कलाकार
  • 3/5
फिल्म 'चक दे इंडिया' में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले जावेद शेख भी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. जावेद करगिल की लड़ाई के बाद साल 2000 से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. 14 सालों के करियर में जावेद ने अब तक 22 फिल्में की हैं. इनमें 'ओम शांति ओम', 'युवराज' और 'जन्नत' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Advertisement
बॉलीवुड में नैना लड़ाने वाले पाकिस्तानी कलाकार
  • 4/5
1982-83 में भारत के खिलाफ लाहौर में शतक जड़ने वाले मोहसिन खान ने फिल्मों में काम करने के लिए क्रिकेट से संन्यास ले लिया. फिल्म अभिनेत्री रीना रॉय से शादी करने वाले मोहसिन खान ने 'महानता', 'साथी', 'बंटवारा' सहित 13 फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड में नैना लड़ाने वाले पाकिस्तानी कलाकार
  • 5/5
'तेरा चेहरा...' और 'लिफ्ट करा दे..' जैसे गानों के साथ भारत के बड़े हिस्से को अपना दीवाना बनाने वाले अदनान सामी ने भी भारतीय मनोरंजन जगत में खूब कामयाबी हासिल की.
Advertisement
Advertisement