scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख से दीपिका तक की फिल्में 2017 में रहीं घाटे में, ये 5 महाफ्लॉप

शाहरुख से दीपिका तक की फिल्में 2017 में रहीं घाटे में, ये 5 महाफ्लॉप
  • 1/6
गुजरा साल बॉलीवुड में कमाई के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता. ज्यादातर फिल्मों फ्लॉप या औसत साबित हुईं. शाहरुख , सलमान, अजय और दीपिका जैसे स्टार भी इससे नहीं बच पाए. कई फिल्में तो घाटे का सौदा रहीं. इनमें शाहरुख और दीपिका की फिल्में भी शामिल हैं.
शाहरुख से दीपिका तक की फिल्में 2017 में रहीं घाटे में, ये 5 महाफ्लॉप
  • 2/6
शाहरुख की इस साल आई फिल्म जब हैरी मेट सेजल न सिर्फ फ्लॉप हुई, बल्क‍ि घाटे में रही. फिल्म ने कुल 62.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया. जबकि फिल्म का कुल बजट 82 करोड़ रुपए बताया गया.
शाहरुख से दीपिका तक की फिल्में 2017 में रहीं घाटे में, ये 5 महाफ्लॉप
  • 3/6
दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म xXx: Return of Xander Cage भी भारत में फ्लाॅप रही. फिल्म ने सिर्फ 35 करोड़ रुपए कमाए. इस फिल्म का बजट 8.50 करोड़ डॉलर है.
Advertisement
शाहरुख से दीपिका तक की फिल्में 2017 में रहीं घाटे में, ये 5 महाफ्लॉप
  • 4/6
अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म बादशाहो भी कोई कमाल नहीं कर सकी. इस फिल्म ने सिर्फ 78.02 करोड़ रुपए का कारोबार किया.  फिल्म का बजट 80 करोड़ बताया गया.
शाहरुख से दीपिका तक की फिल्में 2017 में रहीं घाटे में, ये 5 महाफ्लॉप
  • 5/6
विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता की कमांडो 2 भी घाटे का सौदा साबित हुई. फिल्म ने सिर्फ 24.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.  हालांकि निर्माताओं ने इसे सफल कहा.
शाहरुख से दीपिका तक की फिल्में 2017 में रहीं घाटे में, ये 5 महाफ्लॉप
  • 6/6
टाइगर श्राॅफ और नवाजुद्दीन की फिल्म मुन्ना माइकल को भी दर्शकों ने नकार दिया. इस फिल्म ने 33.12 करोड़ का कारोबार किया. जबकि इसका बजट 45 करोड़ बताया गया. इस लिहाज से फिल्म घाटे का सौदा साबित रही.
 
Advertisement
Advertisement