बिग बॉस 13 का फिनाले करीब आते-आते सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हुए विवाद से पर्दा उठ रहा है. पिछले एपिसोड्स में सवाल जवाब सेशन में दोनों ने अपने बिगड़े रिश्तों का सच बताया. सिद्धार्थ ने गुरुवार के एपिसोड में बताया कि कैसे उनकी और रश्मि की दोस्ती टूटी, फिर क्यों वे रश्मि से माफी मांगने गए थे.
सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें पहले रश्मि देसाई बेहद अच्छी लगती थीं. सीरियल दिल से दिल तक के सेट पर शुरुआती महीनों में रश्मि और उनकी बात नहीं होती थी. रश्मि थोड़ा रिजर्व रहती थीं.
सिद्धार्थ ने कहा- बाद में एक आर्टिकल छपा जिसमें बताया गया कि मैं सेट पर कितनी परेशानी क्रिएट करता हूं. ये सारी प्रॉब्लम रश्मि की थीं. लेकिन मेरा नाम आया. इसके बाद रश्मि से मेरी रंजिश बढ़ी.
सिद्धार्थ ने कहा- इसके बाद फिर हमारी बातें सुलझीं. मैं और रश्मि आपस में बात करने लगे. मेरी उनसे अच्छी दोस्ती हुई. लेकिन बीच में कुछ ऐसी बातें हुईं कि हमारी दोस्ती में फिर से दरार पड़ गई.
रश्मि और मेरी जो आखिरी फोन कॉल हुई थी उसमें हमारा काफी झगड़ा हुआ था. मैं चीजों को गलत नोट पर खत्म नहीं करना चाहता था. मैं नहीं चाहता था कभी हम मिले तो एक-दूसरे को नजरअंदाज करें. उस दौरान मेरी आरती सिंह से दोस्ती हुई.
मैंने आरती को कहा कि मुझे रश्मि देसाई से एक बार बात करनी है. चीजें क्लियर करनी है. आरती ने रश्मि को फोन कर मिलने को कहा. लेकिन आरती की जगह मैं रश्मि से मिलने पहुंचा था.
मैंने उन्हें जो भी हमारे बीच बातें हुईं उसे लेकर सॉरी कहा. चीजों को पॉजिटिव नोट पर खत्म किया. रश्मि ने भी मुझे प्यार से रिस्पॉन्स दिया था. फिर बिग बॉस हाउस में आकर रश्मि ने मुझे जो भला-बुरा कहा, उससे मैं हैरान हूं.
बता दें, शुरुआत में शो में रश्मि-सिद्धार्थ के बीच अनेकों झगड़े हुए थे. लेकिन अब उनके बीच सब कुछ ठीक है. दोनों एक-दूसरे से अच्छे से बातचीत करते हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM