scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर

फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
  • 1/8
फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है और इसमें काइली जेनर ने टॉप किया है. वहीं लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार बने हैं.

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. आइए आपको बताएं किन सेलेब्रिटीज के नाम हैं इस लिस्ट में शामिल:
फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
  • 2/8
काइली जेनर

किम कर्दाशियां की सौतेली बहन काइली जेनर ने फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप किया है. उन्होंने पिछले 12 महीने में 590 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जो उन्हें इस लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंचाती है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सेलेब बनाती हैं. 
फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
  • 3/8
कान्ये वेस्ट

दूसरे नंबर पर काइली के जीजा और किम कर्दाशियां के पति कान्ये वेस्ट हैं. उनकी कमाई 170 मिलियन डॉलर रह है. जबकि किम खुद इस लिस्ट में 48वें नंबर पर हैं.


Advertisement
फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
  • 4/8
रॉजर फेडरर

मशहूर टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि टेनिस कोर्ट में उन्हें टक्कर देने वाले नोवाक जोकोविक, 68वें नंबर पर और राफेल नडाल और 80वें नंबर पर हैं.
फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
  • 5/8
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फोर्ब्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं फुटबॉलर लिओनेल मेसी पांचवे और नेय्मार सांतवे नंबर पर हैं.
फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
  • 6/8
एलेन डिजेनेरेस

अमेरिकन टॉक शो होस्ट और कॉमेडियन एलेन डिजेनेरेस फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं. उनकी सालभर की कमाई 84 मिलियन डॉलर रही है.
फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
  • 7/8
जोनस बदर्स

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस और उनके भाई जो और केविन के बैंड जोनस ब्रदर्स को भी फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में जगह मिली है. 68.5 मिलियन डॉलर्स की कमाई के साथ ये 20वें नंबर पर हैं.
फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
  • 8/8
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते स्टार हैं, जिन्होंने फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में जगह बनाई है. 48.5 मिलियन डॉलर्स के साथ अक्षय कुमार इस लिस्ट पर 52वें नंबर पर है.

इस लिस्ट में हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज, लेडी गागा संग चाइना के मशहूर एक्टर जैकी चैन भी हैं.
Advertisement
Advertisement