scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला | न्यूड होने से नहीं है परहेज

बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला  | न्यूड होने से नहीं है परहेज
  • 1/8
बॉलीवुड में आजकल फिर से सेक्‍सी या कहें कि हॉट सींस हिट होने का फॉर्मूला बन गए हैं. तभी तो चाहे वो 'डर्टी पिक्‍चर' हो या फिर 'ब्‍लड मनी', चाहे फिल्‍मों के प्रोमो ही क्‍यों न हों, हर जगह अब सेक्‍सी का ही बोल-बाला है.

'डर्टी पिक्‍चर' में विद्या बालन
फिल्‍म 'डर्टी पिक्‍चर' में अभिनेत्री विद्या बालन के सुपर बोल्‍ड अवतार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर 'सेक्‍स' को दर्शकों के सामने सही तरीके से पेश किया जाए तो फिल्‍म नई ऊंचाइयों को छू सकती है.

बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला  | न्यूड होने से नहीं है परहेज
  • 2/8
18 करोड़ के बजट वाली फिल्‍म 'डर्टी पिक्‍चर' ने 117 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर दिखा दिया कि चीजें अगर सही तरीके से की जाएं तो उसका नतीजा बेहतरीन होता है. ग्‍लोबल टेलीविजन के जमाने में अब वैसी चीजें भी स्‍वीकार की जाने लगी हैं जो कुछ समय तक वर्जित समझी जाती थी.
बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला  | न्यूड होने से नहीं है परहेज
  • 3/8
'हेट स्‍टोरी' में पाओली दम:
फिल्म 'हेट स्टोरी' हॉलीवुड की मशहूर एरोटिक थ्रिलर 'बेसिक इंस्टिंक्ट' से प्रेरित है. इस फिल्म में सेक्सी दृश्‍यों की भरमार है. कलाकार हैं- पाउली दाम, गुलशन देवैया, निखिल द्विवेदी, मोहन कपूर.
Advertisement
बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला  | न्यूड होने से नहीं है परहेज
  • 4/8
 सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्‍म 'हेट स्‍टोरी' को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्‍म में पाउली दाम ने जिस्म की जमकर नुमाइश की है.
बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला  | न्यूड होने से नहीं है परहेज
  • 5/8
'विकी डोनर' में आयुष्‍मान खुराना
'विकी डोनर' में आयुष्मान खुराना ने सेक्‍सी सीन दिए हैं. फिल्म में 'स्पर्म डोनेशन' जैसे मुद्दे को मजेदार तरीके से पेश किया गया है. विकी का कैरेक्टर इसमें हमेशा हल्के-फुल्के अंदाज में है. सुजीत सरकार ने एक संवेदनशील विषय को कॉमिक ट्रीटमेंट दिया है और वे इसे मनोरंजक बनाने में सफल हुए हैं. 'स्पर्म डोनेशन' के साइंस और इंसानी जिंदगी के इमोशन्स को इस फिल्म में निर्देशक ने बिना किसी उलझन के पेश किया है.
बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला  | न्यूड होने से नहीं है परहेज
  • 6/8
'ब्लड मनी' में मिया, कुणाल खेमू
मार्च के अंत में रिलीज हुई 'ब्लड मनी' भी खासी चर्चा में रह चुकी है. इसके चर्चा में रहने का मुख्य कारण यह था कि रिलीज से पहले ही इस फिल्म के कुछ 'बेड सीन' लीक हो गए थे, जो कि फिल्म की पब्लिसिटी के लिए खासे मायने रखते थे. इसकी कहानी सेक्स और अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है.
बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला  | न्यूड होने से नहीं है परहेज
  • 7/8
'अग्निपथ' में कैटरीना कैफ
'अग्निपथ' में 'चिकनी चमेली' के रूप में कैटरीना कैफ को लेना सफलता की गारंटी बन गया. कैटरीना कैफ ने तो मेहमान कलाकार के रूप में आइटम सांग किया, पर फिल्‍म खूब चली. इसके निर्माता हैं करण जौहर व हीरू जौहर और निर्देशक हैं करण मल्होत्रा.
बॉलीवुड में हिट है हॉट सीन का फॉर्मूला  | न्यूड होने से नहीं है परहेज
  • 8/8
'जिस्‍म-2' में सनी लियोन
'जिस्‍म-2' बॉलीवुड की वैसी पहली फिल्‍म है, जिसकी कलाकार के बारे में यह पहले से ही जगजाहिर है कि वे पोर्न स्‍टार हैं. निश्चित रूप से सनी लियोन ने अपने किरदार के साथ पूरा 'न्‍याय' किया होगा.
सनी लियोन भट्ट कैंप की आगामी फिल्म 'जिस्म 2' में जलवे दिखाती नजर आएंगी. फिलहाल फिल्म 'जिस्म-2' की शूटिंग जारी है. सनी लियोन लगातार कुछ दिनों के अंतराल पर 'ट्विटर' पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. पहले साड़ी और पिछले दिनों उन्होंने बाथ टब में नहाते हुए अपनी एक हॉट तस्वीर पोस्ट की है.
Advertisement
Advertisement