scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्ट्रेस बानी ने बताया, जब शूटिंग के दौरान हुई मां की मौत, फिर भी किया शूट

एक्ट्रेस बानी ने बताया, जब शूटिंग के दौरान हुई मां की मौत, फिर भी किया शूट
  • 1/7
एमजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल स्टोरी फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया है और इस बार वेब सीरीज की कहानी और भी बोल्ड होने वाली है. हालांकि इस सीरीज की शूटिंग का समय एक्ट्रेस बानी जे के लिए बहुत अच्छा नहीं था.


एक्ट्रेस बानी ने बताया, जब शूटिंग के दौरान हुई मां की मौत, फिर भी किया शूट
  • 2/7
फोर मोर शॉट्स प्लीज के लिए इसके एक्टर्स ने प्रमोशन की शुरुआत कर दी है. ऐसे में उमंग का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस बानी जे ने एक इंटरव्यू में बताया कि सीरीज की शूटिंग के दिनों में उन्होंने अपनी मां को खो दिया था. उन्होंने बताया कि उनके लिए तब काम करना बेहद मुश्किल हो गया था.
एक्ट्रेस बानी ने बताया, जब शूटिंग के दौरान हुई मां की मौत, फिर भी किया शूट
  • 3/7
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बानी से सीरीज के उस एपिसोड के बारे में पूछा गया जहां वे अपने घर रिश्ता लेकर आए लड़के वालों से बात करती हैं. इसके बारे में बानी ने बताया कि उस ही दिन उन्हें अपनी मां के गुजर जाने की खबर मिली थी.
Advertisement
एक्ट्रेस बानी ने बताया, जब शूटिंग के दौरान हुई मां की मौत, फिर भी किया शूट
  • 4/7
बानी ने कहा, 'मैं काफी समय से इस सीन को फिल्माने का इन्तजार कर रही थी. जिस दिन मुझे इसे करना था वो  दिन था जब मेरी का देहांत हुआ. मैं फिर भी उस दिन सेट पर गई और सोचा कि मैं ये करूंगी. लेकिन जैसे ही मैं वहां पहुंची, मुझे लगा मैं ये नहीं कर सकती और घंटों तक लगातार रोती रही.'
एक्ट्रेस बानी ने बताया, जब शूटिंग के दौरान हुई मां की मौत, फिर भी किया शूट
  • 5/7
उन्होंने आगे बताया, 'मुझे एक हफ्ते से 10 दिनों तक का ब्रेक लेना पड़ा. तो जब मैं वापस आई, वो पहला सीन था जो मुझे करना था. तब मेरे मन में आया कि मुझे इस सीन के साथ और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करना ही है. ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था लेकिन मैं फिर भी मेहनत से इसे करना चाहती थी, क्योंकि मैं किसी भी तरह झूठे इमोशन नहीं दिखा सकती थी. मैंने उस सीन के बारे में बस यही सोचा था.'
एक्ट्रेस बानी ने बताया, जब शूटिंग के दौरान हुई मां की मौत, फिर भी किया शूट
  • 6/7
बानी ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'जब मैं इस सीन को खत्म कर रही थी तो पूरे समय मेरे रोंगटे खड़े हो रखे थे. वो कुछ ऐसा था जब आप बहुत ज्यादा सच बोलते हैं, अपने आप से या फिर किसी और से, या फिर किसी ऐसे से जो आप ही के जैसी सिचुएशन में है, तब आपको उसमें रोशनी नजर आती है.'
एक्ट्रेस बानी ने बताया, जब शूटिंग के दौरान हुई मां की मौत, फिर भी किया शूट
  • 7/7
बता दें कि बानी जे के साथ फोर मोर शॉट्स प्लीज में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गाग्रू, प्रतीक बब्बर और मिलिंद सोमन ने काम किया है. इसका दूसरा सीजन 17 अप्रैल को रिलीज होगा.

Photos: Bani J Official Instagram
Advertisement
Advertisement