इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने वाली ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मसान' की स्क्रीनिंग पर दिया मिर्जा भी पहुंची.
'मसान' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ऋचा चड्ढा, विकी कौशल और श्वेता त्रिपाठी. इन तीनों एक्टर्स ने फिल्म में लीड रोल अदा
किया है.
इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर अदिती राव हैदरी नीले रंग की ड्रेस में शानदार नजर आईं. अदिती ने इस फिल्म को ट्वीट कर शानदार
फिल्म बताया.
इस साल हॉलीवुड फिल्म 'फ्यूरियस 7' में नजर आए अली फजल भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए.
फिल्म 'मसान' की स्क्रीनिंग पर एक्टर वरुण शर्मा और डेजी शाह भी नजर आए.
ऋचा चड्ढा फिल्म मसान में अपनी को स्टार श्वेता त्रिपाठी को बाहों में लेकर फोटो पोज देती हुईं.
मसान की स्क्रीनिंग पर फिल्म के डायरेक्टर नीरज घैवन संग ऋचा चड्ढा.
इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक्टर विनय पाठक कुछ इस अंदाज में नजर आए.