टीवी का सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस बस 1 दिन बाद शुरू हो जाएगा और उससे पहले
ही सलमान खान ने पहली सेलिब्रेटी की झलक दिखा दी है. पहले कलर्स के ट्विटर हैंडल पर आए वीडियो में कंटेस्टेंट का सिर्फ बैक लुक दिखया गया था जिसे देखकर लग रहा था कि ये टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हैं. लेकिन अब फाइनल वीडियो में शिल्पा का होना फाइनल हो गया है और इसी के साथ शिल्पा ने अपना पहला टास्क भी पूरा कर लिया है. बता दें कि कंटेस्टेंट की
फाइनल लिस्ट अभी तक रिलीज नहीं की गई है.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर इस वीडियो में सलमान कहते हैं कि ये रही इंडिया की सबसे चहेती भाभी से और इसी के साथ शिल्पा का चेहरा दिखाया गया.
शिल्पा का परिचय देने के बाद सलमान ने उन्हें उनका पहला टास्क दिया जिसमें उन्हें डांडिया करना था लेकिन उसी के साथ उन्हें टेबल पर रखे तीन कैन्स को भी गिरना था.
जी हां, शिल्पा को कमर पर एक बेल्ट बांधनी थी जिसमें डोरियां लगी हुई थीं और डांडिया करते हुए शिल्पा को ये कैन्स गिराने थे. शिल्पा ने अपना पहला टास्क पूरा किया और स्टेज पर इसी खुशी में डांडिया भी किया.
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने पहले बिग बॉस में आने कीखबरों का खंडन किया था. शिल्पा ने इन खबरों को अफवाह बताया था. लेकिन अब पता चल रहा है कि ये सब शो का हिस्सा था. बता दें कि लगभग दो साल बाद शिल्पा की टीवी पर एंट्री हो रही है.
बता दें कि बिग बॉस 11 एक अक्टूबर को ऑन एयर होने जा रहा है लेकिन इस शो के
पहले एपिसोड यानी ग्रांड प्रीमियर की तस्वीर 'लीक' भी सामने आ चुकी है.
दरअसल बिग बॉस 11 के ग्रांड प्रीमियर में हालिया रिलीज फिल्म 'जुड़वा 2'
टीम पहुंची.