साल 2015 का आगाज हो चुका है. इस साल बॉलीवुड फिल्मों में कुछ नई फ्रेश जोड़ियां
नजर आएंगी. इन सितारों की जोड़ियां कुछ ऐसी बनी हैं, जिसे फिल्म में दिखाकर ज्यादा
दर्शकों को लुभाने और असर छोड़ने की कोशिश की जाएगी. आगे जानिए साल 2015
की नई फ्रेश बॉलीवु़ड जोड़ियों के बारे में...
शाहरुख और माहिरा: राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस में शाहरुख खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के
साथ दिखाई देंगे.
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. विकास
बहल की फिल्म शानदार में ये दोनों सितारे काम कर रहे हैं. फिल्म 2015 में रिलीज हो
जाएगी.
सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर पहली बार एक साथ फिल्म तेवर में दिखाई देंगे. ऐसी
खबरें थी कि सोनाक्षी और अर्जुन का अफेयर चल रहा है. हालांकि दोनों ही सितारों ने
इस खबर की कभी पुष्टि नहीं की.
रॉय फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस के साथ
रोमांस करते दिखाई देंगे. इससे पहले दोनों एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में भी दिखाई
दिए थे.
लड़कियों के क्रेज फवाद खान के साथ रोमांस कर चुकी सोनम कपूर अब राजकुमार राव
के साथ फिल्म डॉली की डोली में नैनों से नैन लड़ाते दिखाई देंगी.
अनुराग कश्यप की अगली फिल्म बॉम्बे वेल्वेट में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पहली
बार साथ नजर आएंगे.
रीमा कागती की अगली फिल्म में सैफ अली खान और कंगना रनोट नजर आएंगे.
वरुण धवन ने साल 2014 में आलिया, इलियाना डिक्रूज के साथ रोमांस किया. इस
साल वरुण हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
इमरान खान और कंगना रनोट फिल्म कट्टी-बट्टी में साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म का
डायरेक्शन निखिल अडवाणी कर रहे हैं.
फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में एक दूसरे
के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फरहान के डायरेक्शन में प्रियंका ने डॉन फिल्म में
काम किया था.
जानदार अभिनेता इरफान खान और दीपिका पादुकोण फिल्म पीकू में एक दूसरे के साथ
रोमांस करते दिखाई देंगे. फिल्म में इन सितारों के अलावा सदी के महानायक अमिताभ
बच्चन भी दिखाई देंगे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में इमरान हाशमी और करीना
कपूर रोमांस करते नजर आएंगे.
अक्षय कुमार थ्रिलर फिल्म बेबी में साउथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे.
आयुष्मान खुराना बेशर्म फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी शारदा के साथ रोमांस करते नजर
आएंगे. इन दोनों सितारों की फिल्म 'हवाईजादा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.