सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. खास बात यह है कि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें कई सितारों ने काम किया है. ऐसे में माना जा रहा कि बॉलीवुड ने फिल्म हिट कराने फंडा ढूंढ लिया है. पिछले कुछ समय से ऐसी कई फिल्में आई हैं जो कॉमेडी-ड्रामा जोनर की रही हैं और उन्हें मल्टीस्टार के साथ बनाया गया. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. आइये ऐसी फिल्मों के बारे में जानते हैं.
फिल्म हाउसफुल अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी है. इन दिनों इसके चौथे पार्ट 'हाउसफुल 4' को लेकर काम चल रहा है. इसका पहला पार्ट 2010 में रिलीज हुआ था. फिल्म में अक्षय के अलावा दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल और अन्य सितारों ने काम किया था. मल्टीस्टारर इस फिल्म के हर पार्ट को खासा पसंद किया और इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली.
फिल्म धमाल भी बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी में से एक है. इसका पहला पार्ट 2007 में रिलीज हुआ था. संजय दत्त, अरशद वारसी, आशीष चौधरी जावेद जाफरी से सजी इस फिल्म की कॉमेडी ने दर्शकों को खूब हंसाया. साल 2011 में फिल्म डबल धमाल रिलीज हुई थी और इसी साल टोटल धमाल आई थी जिसमें अजय देवगन ने भी काम किया था. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.
साल 2000 में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, तब्बू, ओम पुरी जैसे सितारों से सजी फिल्म हेरा फेरी आई थी. फिल्म में सभी सितारों की कॉमेडी को दर्शकों ने पसंद किया. फिल्म सफल साबित हुई और 2006 में 'फिर हेरा फेरी' रिलीज हुई. इसमें भी कई सितारों ने काम किया था. कहानी और कॉमेडी के मामले में ये फिल्म भी लोगों की कसौटी पर खरी उतरी. अब चर्चा है कि इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी काम चल रहा है.
पिछले साल डायरेक्टर अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. हॉरर और कॉमेडी को मिक्स कर बनाई गई ये फिल्म लोगों को पसंद आई. इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति, विजय राज जैसे कई सितारों ने काम किया था.