scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू

इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 1/10
बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो एक्टिंग के साथ ही साथ  लिखने का भी शौक रखते हैं. इनमें से ज्यादातर सितारे ऐसे हैं जो अपनी बॉलीवुड यात्रा के बारे में लोगों को बताकर उन्हें प्रेरणा देना चाहते हैं. कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो लिखने को काफी गंभीरता से लेते हैं. जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों के बारे में.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 2/10

इमरान हाशमी ने द किस ऑफ लाइफ नाम की बुक लिखी है. इस किताब में उन्होंने अपने बेटे अयान के कैंसर के बारे में विस्तार से लिखा है. इमरान ने इस किताब में बताया है कि पेरेंट्स के तौर पर ये उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण समय था. इस बुक में इमरान ने ये भी बताया है कि कैसे उनके बेटे ने कड़े संघर्ष के बाद इस खतरनाक बीमारी को हराने में कामयाबी पाई.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 3/10
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 2017 में अपनी किताब एन ऑर्डिनेरी लाइफ : ए मेमोइर रिलीज की थी. इस किताब में उन्होंने बॉलीवुड में अपने संघर्षों को लेकर बात की थी. हालांकि इस बुक में उन्होंने अपनी को-स्टार निहारिका सिंह को लेकर कुछ दावे किए थे जो काफी विवादित साबित हुए और नवाज ने पब्लिकली माफी मांगते हुए इस किताब को वापस ले लिया था.
Advertisement
इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 4/10
ट्विंकल खन्ना अपने एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें एक्ट्रेस बनने का शौक नहीं था और वे हमेशा से ही पढ़ाई में अच्छी थीं और लिखने में उनकी काफी दिलचस्पी थी. यही कारण है कि कुछ सालों के बॉलीवुड करियर के बाद ट्विंकल ने एक किताब रिलीज की थी जिसका नाम है मिसेज फनीबोन्स. इस किताब के सहारे ट्विंकल ने अपनी पर्सनल  और पब्लिक लाइफ के बारे में बात की है और अपनी जिंदगी के अनुभवों को साझा किया है.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 5/10

पिछले कुछ समय से बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे एक्टर आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में एक आउटसाइडर के तौर पर एंट्री ली थी. रियलिटी शो जीतने के बाद वीजे, आरजे और फिर फिल्म स्टार का सफर तय करने वाले आयुष्मान ने अपनी इस दिलचस्प यात्रा की कहानी को क्रैकिंग द कोड नाम की किताब में लिखा है. ये बुक उन सभी लोगों के लिए भी है जिनका सपना बॉलीवुड स्टार बनना है. 
इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 6/10
लेजेंडरी एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन देन वन डे: ए मेमोइर' के सहारे लाइफ के कई पहलुओं पर अपनी बात रखी थी. नसीरुद्दीन ने इस किताब के सहारे बताया कि कैसे उन्होंने छोटे शहर से मुंबई जैसे महानगर का सफर तय किया था और एक एक्टर के तौर पर अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रहे.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 7/10
सोनू सूद ने नेशनल लॉकडाउन में कई गरीब मजदूरों और प्रवासियों को मुंबई से उनके राज्य पहुंचाया था और वे रातों-रात चर्चा में आ गए थे. सोनू अब अपने इस एक्सपीरियंस को किताब की शक्ल देने जा रहे हैं और इस बुक में वे अपने चुनौतीपूर्ण अनुभवों के बारे में बात करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये किताब साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 8/10
दिग्गज कलाकार पंकज कपूर एक उपन्यास लिख चुके हैं. ये कहानी 65 साल की एक औरत के बारे में है जो लखनऊ में अपनी लाल हवेली में रहती है. इस महिला के साथ उसका नौकर रहता है लेकिन वो भी पूरा दिन घर पर नहीं रहता है. इस विशालकाय हवेली में इस महिला का साथ देने के लिए कोई नहीं है सिवाय अपने पति की एक विटेंज गाड़ी के,  लेकिन इसके बावजूद उसे हर दोपहर 3 बजे कुछ चहलकदमी की आवाज सुनाई देती है. ये पंकज कपूर के उपन्यास का सेट अप है और इसका नाम दोपहरी है.

इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 9/10
करण जौहर ने अपनी किताब द अनसूटेबल बॉय के सहारे कई ऐसे मुद्दों के बारे में लिखा था जिन पर वे पब्लिक लाइफ में बात करने से बचते हैं. इस किताब में उन्होंने अपने सेक्शुएल ओरिएंटेशन से लेकर फिल्मों, सेलेब्स के साथ दोस्ती, फिल्ममेकिंग के किस्से जैसे कई टॉपिक्स पर राय दी है.
Advertisement
इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिखी हैं किताबें, शेयर किए जिंदगी के अनसुने पहलू
  • 10/10

करीना कपूर खान की साल 2012 में किताब रिलीज हुई थी. इस बुक का नाम द स्टाइल डायरी ऑफ बॉलीवुड डीवा है. इस बुक में करीना ने अपनी जिंदगी और फिलोसॉफी के बारे में बात की है. करीना ने हेल्थ, लाइफस्टाइल जैसे मुद्दों पर भी बात की है. उन्होंने कपूर खानदान की बेटी से बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस के तौर पर अपनी यात्रा को भी साझा किया है. 
Advertisement
Advertisement