बॉलीवुड में फिल्म शूट करना महंगा सौदा है. ऐसे में कई बार महंगे लोकेशन्स की जगह प्रोड्यूसर्स एडजस्ट करते हुए कहानी की डिमांड के चलते बॉलीवुड स्टार्स के घर पर ही शूटिंग करते हैं.
अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म की एंड का में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कैमियो निभाया था. खास बात ये है कि जिस हिस्से में अमिताभ और जया को दिखाया गया है, वो उनके घर पर ही शूट किया गया था.
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म वीर जारा में सरहद पार की लवस्टोरी दिखाई गई थी. इस फिल्म में जारा का परिवार पाकिस्तान में दिखाया गया है लेकिन इसकी शूटिंग पाकिस्तान में नहीं बल्कि हरियाणा के पटौदी पैलेस में हुई, जो अब सैफ अली खान और सोहा अली खान के नाम पर है.
संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू में रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कुछ सीन्स संजय दत्त के घर इंपेरियल हाइट्स में शूट किए गए थे. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रू की मौजूदगी के चलते संजय दत्त के पड़ोसियों को तकलीफ हुई थी.
सलमान खान की सबसे सफल फिल्मों में शुमार बजरंगी भाईजान के कुछ हिस्से को उनके पनवेल वाले फार्महाउस में शूट किया गया था. गौरतलब है कि सलमान फिलहाल लॉकडाउन की वजह से अपने इसी फॉर्महाउस पर ठहरे हुए हैं.
शाहरुख खान की फिल्म फैन में सुपरस्टार एक्टर ने डबल रोल प्ले किया था. इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख का एक फैन होता है जिसकी भूमिका भी शाहरुख ने ही निभाई थी. इस फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे हैं जहां शाहरुख के घर के बाहर काफी भीड़ दिखाई देती है. ये सीक्वेंस शाहरुख के घर मन्नत के बाहर से ही लिया गया था.
बॉम्बे टॉकीज एक ऐसी फिल्म है जिसे अनुराग कश्यप, करण जौहर, दिबाकर बनर्जी और जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉम्बे टॉकीज में करण जौहर ने रानी मुखर्जी, साकिब सलीम और रणदीप हुड्डा वाली स्टोरी को डायरेक्ट किया था. इस स्टोरी में रानी मुखर्जी और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्माए गए कुछ शॉट्स करण जौहर के घर पर शूट हुए थे.
बॉम्बे टॉकीज के साथ ही अनुराग कश्यप को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था जो महानायक के फैन भी हैं. इस फिल्म में गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम विनीत कुमार सिंह भी दिखे थे. फिल्म के कुछ हिस्सों को अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में शूट किया गया था.