क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने पहले 30 नवंबर को फतेहपुर साहिब के गुरुद्वारे में शादी की. उसके बाद 2 दिसंबर को गोवा में दोनों हिंदू रीति-रिवाज से जिंदगी भर साथ रहने का वचन दिया.
संगीत में हेजल ने व्हाईट कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ ब्लैक वेलवेट का कुर्ता पहना. इस पर एम्ब्रॉयडरी का गहरा काम था.
मेहंदी के दिन हेजल बड़े ईयररिंग्स और पीले रंग के कुर्ते में नजर आईं.
हेजल ने गुरुद्वारे वेडिंग में मैरून कलर का लहंगा पहना था. उनके स्लीव्स पर हल्के पिंक का शेड भी था.
2 दिसंबर को गोवा में हुए शादी के लिए हेजल ने रेड कलर के लहंगे को चुना. हल्के मेकअप में हेजल बहुत सुंदर लग रही थीं.
गोवा में हुए वेडिंग के बाद हेजल व्हाईट गाउन में नजर आईं. गाउन के साथ हेजल ने एक बार फिर हल्के मेकअप को चुना.
दिल्ली में रिसेप्शन से पहले हुए संगीत में हेजल ने गोल्डन बॉर्डर वाला ग्रीन-ब्लू लहंगा चुना.
7 दिसबंर को दिल्ली में हुए रिसेप्शन में हेजल ने जेजे वाल्या के लहंगे में सबका दिल जीत लिया. मल्टी कलर के इस लहंगे के साथ हेजल ने स्टेटमेंट ईयररिंग पहना था.