scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

संजय दत्त के घर पधारे गणपति, बच्चों ने किया बप्पा का स्वागत

संजय दत्त के घर पधारे गणपति, बच्चों ने किया बप्पा का स्वागत
  • 1/6
साल 2018 का गणपति सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. बी-टाउन स्टार्स के घर पर भी बप्पा का आगमन शुरू हो गया है. गुरुवार रात संजय दत्त के घर पर भी गणेश भगवान को लाया गया. उनके घर के बाहर जिस दौरान बप्पा पधारे तब की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें संजय और मान्यता दत्त तो नजर नहीं आ रहे, लेकिन उनके बच्चे इकरा-शाहरान जरूर दिखे.
संजय दत्त के घर पधारे गणपति, बच्चों ने किया बप्पा का स्वागत
  • 2/6

गणपति भगवान की मूर्ति को घर के अंदर ले जाते हुए.



संजय दत्त के घर पधारे गणपति, बच्चों ने किया बप्पा का स्वागत
  • 3/6
इस दौरान संजय दत्त की बेटी इकरा थोड़ी परेशान सी दिखीं. शायद कैमरे का फ्लैश आंखों में पड़ने से उन्हें दिक्कत हो रही थी.
Advertisement
संजय दत्त के घर पधारे गणपति, बच्चों ने किया बप्पा का स्वागत
  • 4/6
संजय दत्त काफी धार्मिक हैं. उनके यहां नवरात्रि हो या गणेशोत्सव हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. वे नवरात्रों में माता की चौकी स्थापित करते हैं. जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स स्पॉट किए जाते हैं.

संजय दत्त के घर पधारे गणपति, बच्चों ने किया बप्पा का स्वागत
  • 5/6
संजय दत्त की हाल ही में मूवी साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 रिलीज हुई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खास बिजनेस नहीं किया था. ये फ्लॉप रही थी.
संजय दत्त के घर पधारे गणपति, बच्चों ने किया बप्पा का स्वागत
  • 6/6
इससे पहले संजय की बायोपिक पर संजू मूवी बनी थी. रणबीर कपूर ने संजय की भूमिका निभाई थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.

(PHOTOS: योगेन शाह)

Advertisement
Advertisement