मुंबई में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की सफलता की पार्टी बड़े धूमधाम से मनाई गई.
मुंबई में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की सफलता की पार्टी बड़े धूमधाम से मनाई गई.
पार्टी के दौरान फिल्म में किरदार निभाने वाली रीमा सेन, रिचा चड्ढा और हुमा कुरैशी.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर भी अनुराग कश्यप ही हैं.
फिल्म की सक्सेस पार्टी में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी, रीमा सेन, रिचा चड्ढ़ा, हुमा कुरैशी सहित पूरी
स्टार कास्ट दिखी.
सक्सेस पार्टी की शुरुआत केक काटकर की गई. इसके बाद सैंपेन की बोतल खोली गई. इस पार्टी में पूरी फिल्म यूनिट ने जमकर मस्ती की.
रिचा ने अपने मस्त अंदाज में पार्टी में शिरकत की.
फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
गौरतलब है कि फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया है.
रिचा और हुमा ने इस पार्टी के दौरान बंदूक के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शानदार सफलता से खुश निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना है कि वह फिल्म के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं और उन्होंने कभी भी 100 करोड़ की कमाई को अपना लक्ष्य नहीं बनाया.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की सक्सेस पार्टी में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती हुमा.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रमों को एक धागे में पिरोकर दिखाया गया है.
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को दर्शकों और क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली.
अनुराग ने बताया कि यह उनकी पहली ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह से कमर्शियल है लेकिन इसमें कोई बहुत बड़ा स्टार नहीं है.
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान के छोटे बेटे की भूमिका निभाई है नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने. इस पार्टी में उन्होंने भी जमकर लुत्फ उठाया.
सक्सेस पार्टी की शुरुआत केक काटकर की गई.
इसके बाद सैंपेन की बोतल खोली गई. इस पार्टी में पूरी फिल्म यूनिट ने जमकर मस्ती की.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रमों को एक धागे में पिरोकर दिखाया गया है.
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज वाजपेयी ने सरदार खान का रोल अदा किया है जो अपने पिता के कातिलों से बदला लेना चाहता है.
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की तीनों हिरोइन रीमा सेन, रिचा चड्ढा और हुमा कुरैशी इस पार्टी में नजर आईं.
पार्टी के दौरान फिल्म में किरदार निभाने वाली रीमा सेन भी अपने दिलकश अंजाद में नजर आईं.
पार्टी के दौरान रिचा चड्ढा ने काफी सेक्सी परिधान पहन रखा था.
अनुराग कश्यप ने इस फिल्म में अपनी पत्नी कल्कि को नहीं लेने पर कहा कि वो इस फिल्म के फॉर्मेट में फिट नहीं बैठती हैं इसलिए उन्हें नहीं लिया गया.
गैंग्स ऑफ वासेपुर वास्तविक जीवन पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे कोल माफियावर्ल्ड मुंबई के अंडरवर्ल्ड से भी कई गुना बड़ी और खतरनाक है.
अनुराग ने कहा, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर एक मजाकिया, संजीदा और एक्शन से भरी फिल्म है. मैं भाग्यशाली था जो इस मुद्दे पर मुझे काम करने का मौका मिला.’
अनुराग कश्यप ने बताया, ‘कोल माफिया की दुनिया मैं सय्यद जीशान कादरी की वजह से देख पाया जो इस फिल्म के सह लेखक और मुख्य भूमिका भी हैं. उन्होंने ही मुझे वासेपुर की विभिन्न कहानियों से वाकिफ भी कराया. मुझे भरोसा है की ये ऐसी कहानी है जो भारत में किसी ने बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं देखी होगी.’
फिल्म में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, हुमा करैशी, रिचा चड्ढा, रीमा सेन और तिग्मांशु धूलिया का परिपक्व अभिनय है.
फिल्म के निर्माता, निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा कि वो इस फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति को मुनाफा पहुंचाना चाहते हैं.
अनुराग कश्यप ने इस मौके पर बताया कि फिल्म को बनाने में 18 करोड़ का खर्चा आया था.
पहली बार रुपहले पर्दे पर दिखने वाली हुमा कुरैशी का पार्टी में अंदाज निराला था.
अनुराग ने बताया कि फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर अब तक 27 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और वो इस फिल्म के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं.
हुमा कुरैशी को माला पहनाने का प्रयास करते मनोज वाजपेयी.
सक्सेस पार्टी के दौरान मनोज वाजपेयी ने अनुराग कश्यप को माला पहनाया.
गैंग्स ऑफ वास्सेय्पुर अनुराग कश्यप की अभी तक की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म है. ये फिल्म उनकी शैतान या गर्ल इन यलो बूट्स की तरह नहीं बल्कि यह प्रतिशोध की एक महाकाव्य गाथा है जिसे कमर्शियल टच दिया गया है.
इस फिल्म को विदेशों में 28 जून को रिलीज किया गया जबकि फ्रांस में इसे 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म दो भागों में बनाई गई है. पहला पार्ट 150 मिनट का है जबकि इतने ही समय का पार्ट-2 को 8 अगस्त को रिलीज किया जाना है.
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का दूसरा पार्ट 22 जून को प्रदर्शित होगा. फिल्म के दूसरे भाग में फैजल खान (नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार) रामाधीर सिंह (तिग्मांशू धूलिया का किरदार) से अपने पिता और दादा की मौत का बदला लेते हुए दिखेंगे.