'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का सीक्वल है. इसमें मुख्य भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी हैं.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टीफिकेट दिया है.
गौरतलब है अनुराग कश्यप निर्देशित 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के पहले भाग को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और इस फिल्म ने अपनी लागत से तीन गुना कमाई की थी.
आज जब बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग के लिए टॉप की हीराइनों, हीरो और चर्चित मॉडल की तलाश की जाती है, वहीं निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' में पेश किए गए आइटम सॉन्ग में एक अलग तरह का प्रयोग किया है.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में देश के प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) के प्रोफेसर प्रदीप्ता रे ने आइटम सॉन्ग के तौर पर लौंडा नाच किया है.
कश्यप ने लीक से हटकर फिल्म बनाई है लेकिन उनकी फिल्मों में किरदार पॉपुलर सिनेमा के ही दीवाने हैं. फिल्म के किरदार संजय दत्त, सलमान खान के बड़े फैन हैं.
इसमें रिचा चड्ड़ा, रीमा सेन, पीयूष मेहरा, तिग्मांशु धूलिया, मनोज बाजपेयी, जीशान कादरी,अनुमीता झा आदि हैं.
पहली फिल्म में जहां मनोज बाजपेयी और तिग्मांशु धूलिया की दुश्मनी दिखी तो इस फिल्म में उनकी अगली पीढ़ी खून बहाएगी.
फिल्म पावर, पॉलिटिक्स और खानदानी रंजिश को पर्दे पर उतारती है.
फिल्म का पहला पार्ट जहां 1940 से 1990 की कहानी बताता था तो ये हिस्सा 1990 से 2009 तक की कहानी बताता है.
फिल्म में हुमा कुरैशी की अहम भूमिका है.
फिल्म में डेफिनेट का किरदार निभा रहे जीशान कादरी सलमान खान के बड़े फैन हैं.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' खूनखराबे और हिंसा को नए स्तर पर लेकर जाएगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले एक्टर बनना चाहते हैं. फिल्म देखिए और बताइए कि क्या वो कभी ये उपलब्धि हासिल कर पाएंगे.