पूरी इंडस्ट्री इस बात से वाकिफ है कि सलमान खान की गणेश भगवान में कितनी आस्था है. पूरा परिवार हर साल बड़े ही धूूमधाम से इस त्योहार को सेलिब्रेट करते नजर आता है. इस बार भगवान गणेश का स्वागत सलमान खान के घर की बजाय उनकी प्यारी बहन अर्पिता के घर किया गया. लेकिन गणेश विसर्जन का आयोजन हर बार की तरह सलमान के घर गलैक्सी अपार्टमेंट में ही हुआ.
सलमान इस बार भी गणपति बप्पा मोरया के सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाए. क्योंकि सलमान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के तय शड्यूल के मुताबिक शूटिंग के लिए अबु धाबी में हैं.
गणपति बप्पा के विसर्जन के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट के गार्डन में ही एक छोटा तालाब बनाया गया था जहां गणपति विसर्जन किया गया.
अर्पिता खान शर्मा ने इस सेलिब्रेशन को पूरी तरह से इको फ्रेंडली रखा. अर्पिता ने बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल से बनी बप्पा की मुर्त को घर में विराजमान किया. बताते चलें कि घर में विसर्जन के लिए बने तालाब के पानी को बाद में गार्डन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
गैलेक्सी अपार्टमेंट में आयोजित गणेश विसर्जन के मौके पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस अंदाज में पहुंची.
गणेश विसर्जन के मौके पर एक्ट्रेस सोफी चौधरी गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी में बेहतरीन दिखीं.
सलमान खान की दूसरी बहन अलवीरा भी इस खास मौके पर गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए पहुंची.
गणपति बप्पा के विसर्जन के मौके पर हेलेन इस अंदाज में दिखीं.
पिछले कुछ अरसे से सलमान खान के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं उनकी करीबी दोस्त यूलिया वांतूर भी नजर आईं. यूलिया ट्रेडिशनल लुक में शानदार दिखीं.
गणेश विसर्जन के मौेके पर सोहेल खान आयुष शर्मा के साथ बप्पा को विदाई देते हुए.