बिग बॉस 7 से टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ लंबे समय तक अफेयर भीऔर ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं गौहर खान एक बार फिर अपने नए अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं. कुशाल संग ब्रेकअप के बाद अब गौहर खान का नाम एक्टर जैकी भगनानी से जोड़ा जा रहा है.
हाल ही में गौहर खान को इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर वासू भगनानी के बेटे जैकी भगनानी के साथ देखा गया. फोटोग्राफर्स की माने तो दोनों एक्टर्स मुंबई के एक रेस्टोरेंट में मिले और फिर एक साथ गाड़ी में रवाना हो गए. जैकी भगनानी फिल्म फालतू, यंगीस्तान और रंगरेज में नजर आ चुके हैं.
हाल ही में गौहर खान विद्या बालन स्टारर फिल्म बेगम जान में भी नजर आईं थी. इस फिल्म में रुबीना के किरदार में गौहर की अदायगी को खूब सराहा गया.
गौहर और कुशाल को कपल के रूप में खूब सुर्खियों में रहें. लेकिन इस जोड़ी के ब्रेकअप की वजह ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया. कुशाल ने गौहर संग ब्रेकअप करने की वजह का खुलासा करते हुआ कहा था कि गौहर उनका धर्म बदलवाना चाहती हैं. बकौल कुशाल गौहर चाहती थीं कि वह इस्लाम धर्म को अपना लें.
हालांकि गौहर ने कुशाल की ओर से लगाए धर्म परिवतर्न के अारोपों को गलत बताया था.
गौहर ना सिर्फ कुशाल संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रही बल्कि एक थप्पड़ कॉन्ट्रोवर्सी ने भी इस हसीना की नींद उड़ा दी थी.
टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ की शूटिंग के दौरान गौहर खान संग एक ऐसी घटना हुई शायद वह कभी भूल नहीं पाएंगी. दरअसल इस रियलिटी शो के दौरान एक दर्शक ने गौहर को थप्पड़ जड़ दिया.