scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 1/10
पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी ने उर्वशी रौतेला से शादी कर ली है. कम से कम उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज को देखकर तो यही कहा जा सकता है. लेकिन क्या सच में ये दोनों एक हो गए हैं?

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 2/10
असल में गौतम गुलाटी ने उर्वशी रौतेला संग अपनी शादी की फोटोज को शेयर किया है. इन फोटो में आप दोनों को फेरे लेते देख सकते हैं. वहीं एक और फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में गौतम ने लिखा, 'शादी मुबारक नहीं बोलोगे?'

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 3/10
गौतम और उर्वशी की ये फोटो देखकर फैन्स सरप्राइज हो गए हैं. इन फोटोज के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि इन दोनों की शादी असल में नहीं हुई है. ये तो जी5 की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया के सीन की फोटोज हैं.

Advertisement
उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 4/10
गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला जी5 की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उर्वशी लीड रोल में हैं. वे अर्बन शहर की सेमी-अर्बन लड़की बनी हैं, जिसने अपनी जिंदगी में सबकुछ किया है. लेकिन सेक्स नहीं किया.

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 5/10
भानुप्रिया की दोस्त उसे लड़कों के साथ अफेयर और बाकी बातों पर टिप्स देती है. ऐसे ही उसकी मुलाकात गौतम गुलाटी के किरदार से होती है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें आप उर्वशी को भानुप्रिया के किरदार में देख सकते हैं.

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 6/10
फिल्म में उर्वशी और गौतम के अलावा अर्चना पूरण सिंह, देलनाज इरानी, राजीव गुप्ता और ब्रिजेन्द्र काला हैं. इस फिल्म में सभी भानुप्रिया की विर्गिनिटी को लेकर परेशान हैं. खुद भानुप्रिया भी जिंदगी में किसी का साथ चाहती हैं. ऐसे में उसका क्या होगा ये तो फिल्म में ही पता चलेगा.

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 7/10
बता दें कि गौतम गुलाटी को रियलिटी शो बिग बॉस से पहचान मिली थी. उन्होंने अपने दम पर इस शो को जीतकर सभी को अपना फैन बना लिया था. गौतम ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. दीया और बाती हम सीरियल और बेहें होगी तेरी जैसी फिल्म इसमें शामिल है.

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 8/10
उर्वशी रौतेला की बात करें तो उन्होंने हेट स्टोरी 4, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और सनम रे जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है. अब भानुप्रिया बनकर वो क्या कमाल करती हैं ये देखने वाली बात होगी.

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 9/10
फिल्म वर्जिन भानुप्रिया को अजय लोहन ने बनाया है. ये जी 5 पर 16 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
  • 10/10
फोटोज: इंस्टाग्राम और यूट्यूब
Advertisement
Advertisement