पॉपुलर फेस और हैंडसम हंक गौतम गुलाटी यंगस्टर्स के चहेते हैं. गौतम की पर्सनैलिटी, स्वैग और एटिड्यूड की लड़कियां दीवानी है. छोटे पर्दे से अपना करियर शुरू करने वाले गौतम गुलाटी आज फिल्मी दुनिया में अपना डंका बजा रहे हैं. गौतम की अपकमिंग फिल्म वर्जिन भानुप्रिया 16 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है. उनके अपोजिट उर्वशी रौतेला नजर आएंगी.
जानते हैं गौतम गुलाटी की जर्नी के बारे में. कैसे बीते सालों में उन्होंने शोहरत की बुलंदियों को छुआ.
गौतम गुलाटी दिल्ली से हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर साल 2008 में शुरू किया था. वे एकता कपूर के शो कहानी हमारे महाभारत की में दुर्योधन के रोल में दिखे थे. शो में उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया.
इसके बाद गौतम कसम से, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, प्यार की ये एक कहानी, दिया और बाती हम में दिखे. कई शोज में काम करने के बाद गौतम थोड़े-बहुत पॉपुलर हो चुके थे. दिया और बाती हम में उनका रोल बेहद फेमस हुआ.
साल 2014 उनके करियर का यू-टर्न साबित हुआ. गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया. शुरुआत से ही गौतम का नाम चर्चा में रहा. उनका सफर लोगों को इतना पसंद आया कि वे शो के विजेता बने.
इसके बाद तो गौतम गुलाटी के करियर की गाड़ी चल पड़ी. उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट्स आने लगे. गौतम ने एमटीवी बिग F को होस्ट किया. शो युवाओं के बीच खासा पॉपुलर था.
साल 2020 में गौतम गुलाटी ने पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के शो मुझसे शादी करोगे को होस्ट किया. गौतम वेब सीरीज ऑपरेशन कोबरा में भी काम कर चुके हैं. इसमें वे रॉ एजेंट बने.
गौतम ने डरपोक, सिद्धार्थ- द बुद्धा, अजहर, बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों में काम किया. आने वाले दिनों में गौतम सलमान खान की फिल्म राधे में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल ही रिलीज हो सकती है.
बिग बॉस विनर बनने के बाद सलमान की फिल्म राधे में काम मिलना गौतम गुलाटी के लिए बड़ी उपलब्धि है. रिपोर्ट है कि मूवी में गौतम नेगेटिव रोल में दिखेंगे.
फिल्म राधे से गौतम का लुक रिवील हो चुका है. उनका ये लुक फैंस को बेहद पसंद आया. उम्मीद है कि गौतम गुलाटी का करियर राधे के बाद और बुलंदियों का छुएगा. उन्हें और बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स मिलेंगे.
गौतम गुलाटी अपनी फिटनेस, मस्कुलर बॉडी और स्टाइल सेंस के लिए भी फेमस हैं. इंस्टा पर गौतम की हर तस्वीर उनकी डैशिंग पर्सनैलिटी का सबूत देती है.
PHOTOS: INSTAGRAM