हमेशा की तरह इस बार भी 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में कई नामी चेहरो के चर्चा जोरों पर है. एक के बाद एक कई नामों से पर्दा भी उठता जा रहा है. 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' से एक नया नाम जुड़ गया है. इस शो में 'दंगल' फेम गीता फोगाट भी एक्शन सींस करते नजर आ सकती हैं.
हर बार की तरह इस बार भी एक रियल फाइटर की एंट्री इस शो में की जा रही है. इस बार शो में कोई और नहीं बल्कि आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म की क्वीन गीता फोगाट टीवी पर बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ दंगल करती हुई दिखाई दे सकती हैं.
गीता फोगाट के शो में एंट्री से इस बार खतरों का रोमांच बढ़ने वाला है. नच बलिए 8 की तरह इस बार खतरों के खिलाड़ी में भी टीवी के कई नामी चेहरे अपने डर पर काबू करते हुए नजर आयेंगे. रित्विक धनजानी लगातार रियलिटी शो का हिस्सा बनते जा रहे हैं और इस बार वह खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई देंगे.
टीवी के जमाई राजा यानी एक्टर रवि दुबे अपने शो 'जमाई राजा' के खत्म होने के बाद से टीवी से गायब थे और अब इस शो से वो वापस टीवी पर नजर आ सकते हैं.
निया शर्मा भी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में नजर आ सकती हैं. फिलहाल वह विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में दिखाई दे रही हैं.
'बिग बॅास 10' के विनर मनवीर गुर्जर लगता है अब खतरों के खिलाड़ी जीतने का भी मन बना रहे हैं, तभी तो उनके भी इस शो में हिस्सा लेने की चर्चा है.
टीवी के एक और हैंडसम और क्यूट एक्टर करण वाही भी रिएलिटी शो में ही ज्यादा दिखाई देते हैं. खबरें आ रही हैं कि वह भी 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.
'बिग बॅास 10' के रनरअप मनु पंजाबी भी मनवीर की ही तरह इस शो में दिखाई देंगे. हाल ही में उन्होंने रोहित शेट्टी से भी मुलाकात की है.
खबरों के मुताबिक टीवी की संस्कारी बहू हिना खान भी इस रिएलटी शो का हिस्सा हो सकती हैं. लेकिन अभी इसको लेकर कोई सही जानकारी नहीं मिली है.