scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?

आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 1/11
वैसे तो गहना वशिष्ठ पर हमारी नजर गाहे बगाहे कई बार गई होगी. लेकिन उन्हें पहचान अब जाकर मिली है. उनके हाथ एक फिल्म लगी है. फिल्म भले ही बड़ी ना हो, लेकिन 'सेक्स डायनामाइट' मानी जाने वाली शांति डायनामाइट से फिल्म झपट लेना मामूली बात नहीं. आखिर गहना में ऐसा क्या है?
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 2/11
रुपेश पॉल की फिल्म 'सविता बार्बी 3डी: भाभी अनलिमिटेड' से पोर्न स्टॉर शांति डायनामाइट बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं. लेकिन साऊथ की फिल्मों की जानी मानी अदाकारा गहना वशिष्ठ ने बीच में बाजी मार ली.
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 3/11
गहना वशिष्ठ वही मोहतरमा हैं जिनके सितंबर, 2012 में किए गए एक 'पेड सेक्स' के ट्वीट ने ऐसा बवाल मचाया कि ट्विटर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया. इस ट्वीट में उन्होंने शाहरुख खान को भी टैग किया था. उन्होंने लोगों से अपील की थी वह पेड सेक्स के लिए तैयार हैं. यह भी साफ किया था कि वह इसके जरिए मिलने वाले पैसों को CSW कैंपेन पर खर्ज करेंगी.
Advertisement
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 4/11
उस दौरान गहना ने यह भी चाहत बयां की थी कि वह भारत में 'सेक्स स्पा' खोलना चाहती हैं. साथ ही प्रॉस्टीट्यूशन को लीगल किए जाने की भी वकालत डंके की चोट पर कर चुकी हैं.
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 5/11
गहना को साल 2012 में एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में मिस एशिया बिकिनी का भी खिताब मिल चुका है.
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 6/11
गहना वशिष्ठ ने कपड़ों से लेकर कार और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस से लेकर गहनों तक के लिए मॉडलिंग की है. करीब 70 विज्ञापनों में काम करने के बाद गहना ने फिल्मों में कदम रखा. फिल्म 'फिल्मी दुनिया' गहना की पहली हिन्दी फिल्म है. लेकिन फिर बॉलीवुड में मनचाहे किरदार नहीं मिले तो टॉलीवुड की ओर रुख किया. गहना ने चार तेलुगु फिल्मों में लीड रोल, दो में आइटम नंबर और एक तेलुगु फिल्म में गेस्ट रोल किया है.
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 7/11
गहना छत्तीसगढ़ के कट्टर ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बचपन की ख्वाहिश थी कि वह इंडियन आर्मी का हिस्सा बनें. लेकिन अभिभावकों को यह मंजूर नहीं था. पिता की चाहत थी कि बिटिया इंजीनियर बने. मां चाहती थीं कि वह उनकी तरह डॉक्टर बनें. इन सबसे दो कदम आगे निकलकर गहना ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया.
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 8/11
गहना का असल नाम वंदना तिवारी है. लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री लेते ही नाम बदल लिया. उनके दोस्त उन्हें 'जिंदगी' कहकर पुकारते हैं.
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 9/11
गहना वशिष्ठ टीवी एंकर भी रह चुकी हैं. सहारा वन चैनल के एक शो के लिए उन्होंने एंकरिंग की थी.
Advertisement
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 10/11
अगर आप अब भी यह नहीं याद कर पा रहे हैं कि गहना को कहां देखा है तो याद कीजिए, करीब चार साल पहले स्टार प्लस पर एक शो आया करता था. नाम था 'बहनें'. कहानी चार बहनों की थी. गहना ने उनमें से एक बहन का रोल निभाया था.
आखिर गहना वशिष्ठ में ऐसा क्या है जो शांति डायनामाइट में नहीं?
  • 11/11
गहना शाहरुख खान को अपना गुरु मानती हैं. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.
Advertisement
Advertisement