फिल्म 'बोल बच्चन' के पोस्टर काफी रंगीन है, जिसे देखकर लगता है कि रोहित इस फिल्म को हर लिहाज से एक्शन से भरपूर और मनोरंजक बनाना चाहते हैं. इस फिल्म में अभिषेक और अजय के अलावा असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोरा, असरानी और अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'बोल बच्चन' में एक आइटम डांस किया है.
मनमोहन देसाई की सुपर हिट फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' के गीत 'माई नेम इज एन्थोनी गोंजालविस' को इस फिल्म 'बोल बच्चन' में एक बार फिर से शामिल किया गया है. इस गीत को अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन पर फिल्माया गया है.
फिल्म 'बोल बच्चन' के पोस्टर काफी रंगीन है, इससे प्रतीत होता है कि रोहित इस फिल्म को हर लिहाज से एक्शन से भरपूर और मनोरंजन बनाना चाहते हैं. इस फिल्म में अभिषेक और अजय के अलावा असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोरा, असरानी और अर्चना पूरणसिंह नजर आएंगे.
'बोल बच्चन' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है.
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की पहली दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'बोल बच्चन' में एक आइटम डांस किया है.
मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्चन' को लेकर काफी उत्साहित हैं.
अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, असिन और प्राची देसाई की मुख्य भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म 'बोल बच्चन' 6 जुलाई को रिलीज हो रही है.
फिल्म 'बोल बच्चन' में अब्बास (अभिषेक बच्चन) और सानिया (असिन) भाई बहन की भूमिका में हैं.
फिल्म 'बोल बच्चन' हास्य के साथ-साथ मानवीय रिश्ते पर आधारित कहानी है.
अब्बास (अभिषेक बच्चन) कमाई के लिए रकनापुर आता है, जहां उसे अखाड़ा किंग पृथ्वीसिंह (अजय देवगन) से झूठ बोलना पड़ता है.
पृथ्वीसिंह (अजय देवगन) और सानिया (असिन) को प्यार हो जाता है.
फिल्म 'बोल बच्चन' एक्शन से भरपूर फिल्म है.
'गोलमाल' फेम निर्देशक रोहित शेट्टी सिंघम की अपार सफलता के बाद एक बार फिर एक एक्शन फिल्म 'बोल बच्चन' दर्शकों तक ला रहे हैं. यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
'बोल बच्चन' फिल्म में मुख्य किरदार में है जूनियर बच्चन अभिषेक बच्चन.
असिन ने फिल्म 'बोल बच्चन' में अभिषेक बच्चन की बहन का किरदार निभाया है.
इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अजय देवगन भी है.
लेकिन माना जा रहा है 'बोल बच्चन' से अभिषेक के फिल्मी सफर को जरूर फायदा मिलेगा.
अभिषेक कहते है कि यह फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे मुश्किल फ़िल्म साबित हुई है.
अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, असिन और प्राची देसाई की मुख्य भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म 'बोल बच्चन' 6 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.
फिल्म बोल बच्चन निर्देशक रोहित शेट्टी की रोमांस कॉमेडी फिल्म है.
'बोल बच्चन' का प्रोमो काफी रंगीन है, इससे प्रतीत होता है कि रोहित इस फिल्म को हर लिहाज से एक्शन से भरपूर और मनोरंजन बनाना चाहते हैं.
अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए इस गीत को संगीतकार हिमेश रेशमियां ने संगीतबद्ध किया है, जबकि नृत्य का निर्देशन चिन्नी प्रकाश करेंगे.
इस गीत में बिग बी देवगन के साथ नाचते हुये दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले वह अपने पुत्र अभिषेक के साथ 2005 में कजरारे कजरारे गाने में नाचते हुये दिखाई दिये थे.
फिल्म 'बोल बच्चन' का निर्देशन 'गोलमाल' फेम के डायरेक्टर रोहित शेट्टी कर रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन 1979 की हास्य फिल्म 'गोलमाल' से प्रेरित आगामी फिल्म 'बोल बच्चन' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे. बॉलीवुड में यह अभिषेक का पहला डबल रोल होगा.
फिल्म की शूटिंग राजस्थान में की गई है. फुरसत के पल में बॉलीवुड अदाकारा असिन.
कॉमेडी जोनर की फिल्म है 'बोल बच्चन'. इस फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, प्राची देसाई और असिन काम कर रहे हैं. 'जमीन' और 'एलओसी' के बाद यह तीसरा मौका होगा जब अभिषेक बच्चन और अजय देवगन फिल्म में साथ नजर आएंगे.
'बोल बच्चन' में अभिषेक बच्चन के साथ प्राची देसाई नजर आएंगी.
मल्टी स्टारर फिल्म 'बोल बच्चन' के एक गाने पर थिरकते हुए अजय, अभिषेक और प्राची.
अमिताभ बच्चन ने इस गीत में खुद अपनी आवाज दी है, जबकि साथ ही इस गीत के बीच में उनके इस फिल्म के कुछ सदाबहार संवाद भी हैं.
फिल्म में अभिषेक और अजय के अलावा असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोरा, असरानी और अर्चना पूरणसिंह नजर आएंगे.
फिल्म में लगातार झूठ, पहचान की भूल-भूलैया और फन दर्शकों को खूब हंसाने वाला हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि फिल्म बोल बच्चन में काम करना उनके लिए काफी मुश्किल था.
निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अजय देवगन भी है.
फ़िल्म में अभिषेक दो किरदार निभा रहे हैं, लेकिन ये डबल रोल नहीं है, बल्कि फ़िल्म में एक ही इंसान है,जो दो अलग किरदार में है.
गौरतलब है रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं पहली फिल्म जमीन में अभिषेक औऱ अजय देवगन ने साथ काम किया था. हालांकि यह फिल्म सफल नहीं हो सकी थी.
इस फ़िल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने एक प्रमोशनल गाना भी किया है.
अभिषेक ने बताया कि उन्होंने उम्मीद की थी कि ये एक आसान और कॉमेडी फ़िल्म होगी, लेकिन यह बहुत ही थकाऊ फिल्म निकली.
अभिषेक ने बताया कि उन्होंने बोल बच्चन के लिए काफी मेहनत की है, जिसमें रोहित का बहुत योगदान है.
बॉलीवुड में रो-हिट के नाम से मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म 'बोल बच्चन' को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म के टाइटल सॉन्ग में अभिताभ बच्चन भी थिरकते नजर आएंगे.
इसके अलवा फिल्म में क्रुशना, अभिषेक, असरानी, अर्चना पूरन सिंह, तुषार कपूर, परेश गनातरा और नीरज वोरा भी हैं.
फिल्म की अधिकांश शूटिंग दिल्ली की है. बोल बच्चन 6 जुलाई को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन 1979 की हास्य फिल्म 'गोलमाल' से प्रेरित आगामी फिल्म 'बोल बच्चन' में डबल रोल में दिखेंगे. बॉलीवुड में यह अभिषेक का पहला डबल रोल होगा.
इस फिल्म में अभिषेक और अजय के अलावा आसिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोरा, असरानी और अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी.
कई सुपर हिट फिल्में देने वाले अजय देवगन इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है.
'बोल बच्चन' 6 जुलाई को रिलीज हो रही है.
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की पहली दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'बोल बच्चन' में एक आइटम डांस किया है.