scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अरबाज खान संग शादी को लेकर ऐसा है गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का प्लान

अरबाज खान संग शादी को लेकर ऐसा है गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का प्लान
  • 1/7
इटालियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान का रिश्ता किसी से नहीं छुपा है. मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज, जॉर्जिया एंड्रियानी संग रिश्ते में आए और अब ये दोनों साथ में खुशी-खुशी रह रहे हैं. अब बॉलीवुड में जहां रिश्ते होते हैं वहां शादी की बातें तो होती ही हैं. ऐसे में अरबाज और जॉर्जिया की शादी के चर्चे होना भी लाजमी था. अब अपने नए इंटरव्यू में जॉर्जिया ने अरबाज संग शादी के बारे में खुलकर बात की है.
अरबाज खान संग शादी को लेकर ऐसा है गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का प्लान
  • 2/7
ई-टाइम्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव में हुई बातचीत के दौरान जॉर्जिया एंड्रियानी ने बताया कि अरबाज खान संग शादी की खबरों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा, 'देखो ये अफवाहें किसी भी इंडस्ट्री के फेमस इंसान के साथ जुड़ने पर आती ही हैं. जब आप किसी पहले से फेमस इंसान के साथ दोस्ती की शुरुआत करते हो तब आपको उनके साथ आने वाले फेम को अपनाना पड़ता है. मेरी शादी की अफवाहों से मुझे फर्क नहीं पड़ता.'
अरबाज खान संग शादी को लेकर ऐसा है गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का प्लान
  • 3/7
जहां शादी की खबरों से जॉर्जिया एंड्रियानी को खास फर्क नहीं पड़ता वहीं उनकी इस समय की सबसे बड़ी मुश्किल उनका परिवार है. जॉर्जिया का परिवार इटली में है. ऐसे में उन्होंने बताया कि सभी की तबियत तो ठीक है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुई तबाही के कारण वे लगभग एक साल तक अपने घरवालों से नहीं मिल पाएंगी.

हालांकि वे चाहती हैं कि लॉकडाउन हटने के बाद वे सबसे पहले परिवार के पास जाएं और एक हफ्ते बिताएं.
Advertisement
अरबाज खान संग शादी को लेकर ऐसा है गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का प्लान
  • 4/7
जॉर्जिया एंड्रियानी ने ये भी बताया कि जहां वे इटली की रहने वाली हैं वहीं भारत में उन्हें अपना नया घर मिल गया है. उनके मुताबिक हो सकता है वे मुंबई में ही सदा के लिए बस जाएं.

इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया, जॉर्जिया ने कहा, 'सबसे पहले तो मैंने एक आइटम नंबर किया था, जो जल्द ही रिलीज होगा. लॉकडाउन की वजह से वो एडिट नहीं हो पाया था. ये आइटम गाना मैंने श्रीदेवी बंगलो नाम की फिल्म के लिए किया है, जिसमें अरबाज खान और प्रिया प्रकाश हैं.'
अरबाज खान संग शादी को लेकर ऐसा है गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का प्लान
  • 5/7
उन्होंने अरबाज संग काम करने के बारे में भी बात की. जॉर्जिया ने बताया, 'जब भी हमें एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो मैं अरबाज के साथ जरूर काम करूंगी. मुझे अरबाज संग काम करने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन स्क्रिप्ट हम दोनों के लिए अच्छी होनी चाहिए.'
अरबाज खान संग शादी को लेकर ऐसा है गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का प्लान
  • 6/7
अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में जॉर्जिया एंड्रियानी ने आगे बताया, 'मैंने बजरंगपुर नाम की एक फिल्म साईन की है. इसमें मेरे साथ तिग्मांशु धुलिया, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपडे काम कर रहे हैं. इसकी शूटिंग अप्रैल में हैदराबाद में शुरू होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके अलावा मैंने विक्टिम नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है.'
अरबाज खान संग शादी को लेकर ऐसा है गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का प्लान
  • 7/7
जॉर्जिया एंड्रियानी भले ही अरबाज खान की गर्लफ्रेंड हों, लेकिन वो फैन सलमान खान की है. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत बड़ी सलमान खान फैन हूं. मैं उनकी आने वाली हर फिल्म का इंतजार का रही हूं. मैंने प्यार किया, दबंग और सुल्तान मेरी कुछ फेवरेट फिल्मों में से हैं.

बता दें कि जॉर्जिया एंड्रियानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म गेस्ट इन लंदन से की थी.
Advertisement
Advertisement