57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट पर लगा बॉलीवुड का जमावड़ा. समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट पर फैशन के मामले आसिन और मुग्धा गोडसे की राह चलीं शहजान पद्मशी.
बैंगनी रंग के ड्रेस में जरीन खान ने नोमिनेशन नाइट पर ग्लैमर का तड़का लगाया.
नोमिनेशन नाइट समारोह में हिस्सा लेने पहुंची आदिती राव ने भी काले रंग के ड्रेस का दामन थामा.
देसी ब्वॉयज अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने चित्रांगधा सिंह पर नोमिनेशन नाइट समारोह में मौजूद थीं.
नोमिनेशन नाइट पर माही गिल ने भी जलवे बिखेरे.
मॉडल और बॉलीवुड अदाकारा मुग्धा गोडसे का फैशन स्टेटमेंट आसिन से मिलता-जुलता था.
समारोह के मौके पर दिया मिर्जा को देखकर यही कहा जा सकता है, ब्यूटी इन ब्लैक.
नारंगी रंग के ड्रेस में अदाकारा आसिन की खूबसूरती निखरकर आ रही थी.
डेल्ही बेली की अदाकारा पूर्णा जगन्नाथन ने भी नोमिनेशन नाइट समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
क्रीम टॉप और काले रंग के स्कर्ट में खूब जंच रही थीं अंजना सुखानी.
नोमिनेशन नाइट में हिस्सा लेने पहुंचे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, उनके साथ कलकी कोइचलीन भी मौजूद थीं.
फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी 57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं माधुरी दीक्षित.
काले रंग के सूट में जिम्मी शेरगिल अवार्ड नाइट समारोह में अपने स्टाइल का लोहा मनवाया.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट पर जोया अख्तर के साथ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जोहर.
बॉलीवुड के हर विधा के माहिर फरहान अख्तर भी 57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट समारोह के हाई-प्रोफाइल गेस्ट लिस्ट में शामिल थे.
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर ने भी 57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
अपने पति गोल्डी बहल के साथ 57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट में हिस्सा लेने पहुंचीं बॉलीवुड अदाकारा सोनाली बेंद्रे.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट के मौके पर बॉलीवुड के युवराज रणबीर कपूर.
लव स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाने में माहिर इमतियाज अली समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट में हिस्सा लेने आईं एक मेहमान.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट के मौके पर अपने खास दोस्त के साथ दिया मर्जा.
नोमिनेशन नाइट समारोह में हिस्सा लेने पहुंची गायिका अलका याग्निक.
किंग इज बैक, शायद यह तस्वीर कुछ ऐसा ही कहती है.
नोमिनेशन नाइट के मौके पर अपने नए लुक में नील नितिन मुकेश.
अली जाफर के साथ आदिती राव. दोनों कलाकार 'लंदन, पेरिस, न्यूयार्क' में एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट में हिस्सा लेने पहुंची बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला.
'एक दीवाना था' की अपनी सह-कलाकार इमा जैकसन के साथ प्रतीक बब्बर.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड्स नोमिनेशन नाइट पर तुषार कपूर का कैजुअल लुक.
प्रोड्यूसर वासू भगनानी अपने बेटे जैकी भगनानी के साथ कैमरे के लिए पोज करते हुए.