scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज

लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 1/9
कोरोना जैसी भयंकर महामारी दुनियाभर में कहर मचा रही है. देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. वायरस के चलते हर सेक्टर पर आर्थिक नुकसान की मार पड़ रही है. हर तरफ से नेगेटिव खबरें सुनने को मिल रही हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई मौके ऐसे आए जब लोगों को सेलिब्रेशन का मौका मिला. जानते हैं ऐसी ही गुडन्यूज के बारे में, जिन्होंने फैंस को मुस्कुराने की वजह दी.

लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 2/9
रामायण का री-टेलीकास्ट


इस लॉकडाउन में एक ऐसी खबर आई जिसे सुन हर भारतीय खुशी से झूमने लगा. दूरदर्शन ने रामानंद सागर की एपिक रामायण को फिर से टेलीकास्ट करने का फैसला किया. इस शो ने वापसी के साथ टीआरपी रेटिंग में रिकॉर्ड तोड़ दिए.
लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 3/9
रुसलान मुमताज बने पिता


बॉलिका वधू फेम एक्टर रुसलान मुमताज लॉकडाउन के दौरान पापा बने. उनकी पत्नी निराली ने बेटे को जन्म दिया है. रुसलान ने बेटे की फोटोज इंस्टा पर शेयर की थीं.
Advertisement
लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 4/9
एकता कौल की प्रेग्नेंसी


एकता कपूर ने पिछले दिनों अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है. इन दिनों एकता कौल अपने पति संग प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. एकता अपनी जिंदगी में आई इस खुशखबरी के बाद से काफी एक्साइटेड हैं.
लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 5/9
कुशाल टंडन ने ऑफिशियल किया रिलेशन


कभी गौहर खान संग रिलेशन में रह चुके टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने लॉकडाउन के दौरान अपनी लव लाइफ पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया.
लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 6/9
प्रियांक-बेनाफ्शा कर रहे डेट


कुशाल ही नहीं बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा ने भी अपनी दोस्त बेनाफ्शा संग रिश्ते को कंफर्म किया है. प्रियांक ने बेनाफ्शा संग रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई. मालूम हो, बिग बॉस हाउस में भी दोनों का लव एंगल देखने को मिला था.
लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 7/9
अंग्रेजी मीडियम की डिजीटल रिलीज


इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम को कोरोना की वजह से बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान हुआ. मूवी की रिलीज के बाद कोरोना के चलते कई सिनेमाहॉल बंद हो गए. फिर लॉकडाउन लग गया. हालांकि डायरेक्टर ने कहा था कि हालात सामान्य होने के बाद वे अंग्रेजी मीडियम को फिर से रिलीज करेंगे. लेकिन अब उन्होंने इसे डिजिटिल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया है.
लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 8/9
अमिताभ की शॉर्ट फिल्म फैमिली रिलीज


कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए हिंदी सिनेमा जगत से अलग अलग इंडस्ट्री के सितारों ने मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. जिसका नाम फैमिली है. इसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, चिरंजीवी, आलिया भट्ट, मामूथी, दिलजीत दोसांझ, मोहनलाल और रणबीर कपूर संग अन्य सितारों ने काम किया है. खास बात है कि लॉकडाउन के चलते इस फिल्म को सभी ने अपने घर से ही शूट किया है.

लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने दी मुस्कुराने की वजह, फैंस को मिलीं ये गुडन्यूज
  • 9/9
मुस्कुराएगा इंडिया रिलीज


कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाते हुए  म्यूजिक वीडियो मुस्कुराएगा इंडिया रिलीज किया गया है. इसमें फिल्म जगत के नामी सितारे मौजूद हैं. सभी कोरोना के खिलाफ जंग में मुस्कुराने की अपील कर रहे हैं. कोरोना की वजह से पैदा हुए दशहत के माहौल में ये गाना मुस्कुराने की वजह देता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement