लॉकडाउन 4 के बाद सरकार ने अनलॉक 1 में थोड़ी छूट के साथ शूटिंग की अनुमति दी है. इन गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा फेम टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने अपना म्यूजिक वीडियो शूट किया है. कनिका ने आजतक के साथ खास बातचीत में इस वीडियो और इसकी शूटिंग को लेकर बातचीत की है.
एक्ट्रेस ने बताया कि ये एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो है और वे इस वीडियो के लिए काफी उत्साहित हैं. दरअसल, लॉकडाउन के बाद उनका यह पहला वीडियो है और पूरे 2 साल बाद उन्होंने म्यूजिक वीडियो शूट किया है.
कनिका ने बताया कि गुड्डन शो मिलने से पहले उन्होंने 60-70 म्यूजिक वीडियो शूट किए हैं. उन्होंने कहा कि यह म्यूजिक वीडियो शूट करना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था, क्योंकि उन्हें सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इसे शूट करना था.
जहां पर 100-150 लोगों की टीम होती है वहां पर सिर्फ 15 लोगों के क्रू मेंबर्स के साथ ही इसे शूट किया गया. यह शूटिंग पंजाब के जीरकपुर पिक्सल स्टूडियो में की गई है.
रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में उनके को-एक्टर अमर संधू हैं, जो कि इस म्यूजिक वीडियो के सिंगर भी हैं. कनिका अमर संधू के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं.
कनिका ने बताया इस म्यूजिक वीडियो के लिए उन्होंने कई फोटोशूट्स भी करवाए हैं. इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो का नाम 'एक मुंडा' है. बता दें कि एक मुंडा ऑडियो सॉन्ग पहले ही आ चुका है. अब इसके वीडियो सॉन्ग के आने की देरी है.
यह म्यूजिक वीडियो जुलाई महीने तक रिलीज हो जाएगी. फिलहाल कनिका मान अपने होमटाउन में हैं और इसी दौरान उन्होंने अपना म्यूजिक वीडियो भी शूट किया है.
Photos: Aaj Tak & Instagram