हाल ही में हुए गिल्ड अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान स्टेज पर अक्षय कुमार से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और प्रियंका चोपड़ा तक कई माइंड ब्लॉइंग परफॉर्मेंस देखने को मिलीं.
खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई गानों की एक मेडली पर डांस किया और अपने साथ रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को भी नचाया.
सोनाक्षी सिन्हा अपने पहले गाने 'आज मूड इश्कहॉलिक है' से सिंगर तो बन ही चुकी हैं. उन्होंने भी अपने गाने पर अवॉर्ड्स नाइट पर परफॉर्म किया. फिल्म 'लुटेरा' में उनके को-एक्टर रह चुके रणवीर सिंह ने उन्हें स्टेज पर कंपनी दी.
परफॉर्मेंस के दौरान सोनाक्षी और रणवीर ने स्टेज पर एक दूसरे को गले लगाया जो कैमरों के लिए एक परफेक्ट पिक्चर मोमेंट था.
अक्षय, जिन्होंने इस साल चार बड़ी हिट फिल्में दी हैं, ने स्टेज पर अपने गानों पर परफॉर्म किया.
अक्षय परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज से नीचे आए और सोनम कपूर को अपने साथ डांस करवाया.
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अमेरिकन टीवी सीरीज "क्वांटिको" की शूटिंग पूरी करके लौटी हैं. उन्होंने भी गिल्ड अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से अपने फैन्स को चौंका
दिया.
'दिलवाले' की एक्ट्रेस कृति सैनन को भी अक्षय के साथ अवार्ड्स नाईट में डांस करने का मौका मिला.
प्रियंका ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'पिंगा' पर डांस किया.