एक्ट्रेस गुल पनाग, श्रुति सेठ और हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी हाल ही में ज्वेलरी ब्रांड 'जोया' के एक इवेंट में कुछ इस अंदाज में समर कूल कलेक्शन में नजर आईं.
सपना भवनानी 'बिग बॉस' की एक्स कन्टेस्टेंट रह चुकी हैं. सपना यहां इस इवेंट में ब्लैक कलर की ड्रेस में ढेर सारे टैटू के साथ कुछ इस तरह कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं.
गुल पनाग ने गर्मियों के इस सीजन का स्वागत अपने फंकी फ्लोरेल ड्रेस के साथ किया.
गुल पनाग सिर्फ इस इवेंट में शामिल ही नहीं हुईं बल्कि उन्होंने इवेंट पर ज्वैलरी कलेक्शन को ट्राई भी किया.
इस ज्वेलरी इवेंट में श्रुति सेठ के ड्रेसिंग सेंस ने निराश किया.