scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी

मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 1/10
मशहूर गीतकार और कवि गुलजार की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव का दौर रहा है. 18 अगस्त 1934 को जन्मे गुलजार का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. एक दौर था जब राखी और गुलजार के प्यार भरे किस्सों की बॉलीवुड गलियारों में चर्चा रहती थी. धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे की कंपनी पसंद आने लगी. गुलजार राखी के बंगाली कल्चर से प्रभावित थे, वहीं राखी गुलजार की मल्टीटैलेंटेड पर्सनैलिटी पर मोहित थीं.
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 2/10
15 मई 1973 को यह कपल शादी के सूत्र में बंधा. जिसमें दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, जितेंद्र और अमिताभ जैसे सरीखे सितारों ने शिरकत की. कुछ समय बाद राखी-गुलजार के घर बेटी मेघना का जन्म हुआ. लेकिन मेघना के जन्म के एक साल बाद गुलजार-राखी ने अलग होने का फैसला लिया. हालांकि दोनों ने बेटी मेघना की खातिर आज तक तलाक नहीं लिया है.
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 3/10
फिल्मी गलियारों में दोनों के अलगाव को लेकर कई तरह की खबरें हैं. कहा जाता है कि गुलजार राखी के फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे. उन्होंने राखी को फिल्मों से दूरी बनाने को कहा, जिसे राखी ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था.
Advertisement
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 4/10
राखी ने गुलजार की बात तो मान ली थी लेकिन वो चाहती थी कि गुलजार उन्हें अपनी निर्देशित फिल्म में रोल दे. लेकिन गुलजार ने राखी को एक भी फिल्म के लिए साइन नहीं किया. वहीं राखी को रोजाना तमाम दूसरे फिल्ममेकर्स के ऑफर आते थे.
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 5/10
जब भी राखी गुलजार से फिल्मों के ऑफर के बारे में बात करती तो गुलजार उन्हें डांट देते थे. इन्हीं वजहों से दोनों की शादीशुदा जिंदगी में झगड़े शुरू हो गए थे. दोनों के बीच एक रात कुछ ऐसा हुआ जिसने दोनों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल कर रख दी.
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 6/10
दरअसल, गुलजार अपनी निर्देशित फिल्म आंधी की शूटिंग के लिए कश्मीर गए थे. फिल्म में लीड रोल में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन थे. वहीं गुलजार के कश्मीर जाने के बाद राखी घर में अकेला महसूस कर रही थीं.
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 7/10
शूटिंग के बाद फिल्म की यूनिट पार्टी कर रही थी. तभी नशे में संजीव कुमार सुचित्रा को रिझाने की कोशिश कर रहे थे. मौके की नज़ाकत देखते हुए गुलजार ने सुचित्रा को उनके कमरे तक सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा उठाया. तभी रास्ते में राखी ने गुलजार को सुचित्रा को कमरे तक छोड़ते हुए देखा और वे गुस्से से तिलमिला गईं.
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 8/10
राखी और गुलजार के बीच फिल्म की यूनिट के सामने काफी विवाद हुआ. कहा जाता है इस झगड़े के बाद गुलजार ने राखी को कमरे में बहुत पीटा. इस दिन के बाद राखी और गुलजार के रिश्तों की कड़वाहट चरम सीमा तक पहुंच गई. अगली सुबह गुलजार के मना करने के बावजूद राखी ने यश चोपड़ा की फिल्म कभी-कभी में काम करने के लिए हामी भर दी.
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 9/10
कहते हैं कि राखी के फिल्म कभी-कभी साइन करने के बाद उन्हें जलाने के लिए गुलजार ने शर्मिला टैगोर को अपनी फिल्म मौसम के लिए साइन किया.
Advertisement
मीना कुमारी से था गुलजार का अफेयर, क्यों टूटी थी राखी से शादी
  • 10/10
कहा ये भी जाता है कि गुलजार का एक्ट्रेस मीना कुमारी के साथ अफेयर था. इसी वजह से उनके और राखी के बीच दूरियां पैदा हुई. बता दें, मीना कुमारी ने अपने आखिरी वक्त में अपनी लिखी हुई शायरियां सिर्फ गुलजार को ही सौंपी थीं.
Advertisement
Advertisement