मुंबई में आयोजित 57वें फिल्म फेयर अवार्ड समारोह में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह का आयोजन. समारोह में शिरकत करने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं. गोल्डन गाउन में बिपाशा बसु की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अभिषेक बच्चन.
फिल्मफेयर की 'ब्लैक लेडी' की भव्य ट्रॉफी के साथ अंजना सुखानी और विद्या मलवदे.
अप्सरा अवार्ड समारोह में 'फैशन-ब्लंडर' के बाद नए अवतार में दिखीं अदाकारा असिन.
हर नए समारोह के साथ चित्रांगदा सिंह का फैशन स्टेटमेंट बिल्कुल बदल जाता है. 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में चित्रांगदा सिंह,
बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर साड़ी ने चार चांद लगाए. समारोह में दीपिका ने भारतीय परिधानों को तवज्जो दी.
पीली रंग की साड़ी में उदिता गोस्वामी भी खूब जंच रही थीं.
बॉलीवुड अदाकारा सोनाली बेंद्रे भारतीय परिधान में समारोह में शिरकत करने पहुंचीं.
'गेम' फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली सारा जेन डायस भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
ए आर रहमान को फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का अवार्ड मिला.
जोया अख्तर ने फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीता.
निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा भी 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में मौजूद थे.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे विवेक ओबरॉय और साथ में उनकी पत्नी.
फिल्म 'फोर्स' के लिए विद्युत झामवाल ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का अवार्ड जीता.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में विद्या मलवदे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में विद्या बालन का जादू चला.
डेल्ही बेली में जानदार अभिनय करने वाले वीर दास भी समारोह में मौजूद थे.
उषा उथप को फिल्म '7 खून माफ' के गीत 'डार्लिंग..' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका का अवार्ड मिला.
कैमरे के लिए पोज करते हुए उर्मिला मांतोडकर और मनीष मल्होत्रा.
समारोह में उदिता गोस्वामी भी मौजूद थीं.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंची तनुश्री दत्ता.
अपने पति बोनी कपूर के साथ फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं श्रीदेवी.
सोफी चौधरी के फैशन स्टेटमेंट का जवाब नहीं, वे भी समारोह में मौजूद थीं.
बॉलीवुड अदाकारा सोनल चौहान ने 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में शिरकत किया.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं स्मिता ठाकरे.
समारोह में श्रेया घोषाल भी मौजूद थीं.
क्रीम रंग का गाउन शजान पद्मसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा था.
बॉलीवुड के 'बैड-ब्वॉय' शक्ति कपूर ने भी 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे जावेद अख्तर और शबाना आजमी.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे निर्माता रीतेश सिद्धवानी.
क्या खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती. शायद रेखा को देखकर यही कहा जा सकता है.
लाल साड़ी में बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन की खूबसूरती निखर कर आ रही थी.
फिल्म 'जोड़ी ब्रेकर्स' में मुख्य भूमिका निभाने वाले आर माधवन अपनी पत्नी के साथ 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
'ब्लू इज ब्यूटीफल' इन परिधानों में कुछ ऐसा ही कहना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा.
प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणिति चोपड़ा ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब जीता.
समारोह में हिस्सा लेने पहुंची नेहा धूपिया का स्टाइल स्टेटमेंट देखने योग्य था.
वर्ल्डवाइड मीडिया के सीईओ तरुण रॉय 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
मोहित चौहान को 'रॉक स्टार' के गीत 'जो भी मैं..' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड मिला.
फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली प्रिया गिल 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में मौजूद थीं.
अपने पति डॉक्टर नेने के साथ सदाबहार अदाकारा माधुरी दीक्षित.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे निर्देशक मधुर भंडारकर.
निर्माता-निर्देशक कुणाल कोहली ने 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे रमेश सिप्पी और उनकी पत्नी किरण जुनेजा.
बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर ने समारोह के लिए भारतीय परिधानों का ही दामन थामा.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे करिश्मा और करीना कपूर की जोड़ी.
समारोह में हिस्सा लेने आए निर्माता-निर्देशक करण जौहर ब्लैक सूट में हमेशा की तरह जंच रहे थे.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अनुराग कश्यप और कलकी कोइचलीन.
कबीर बेदी भी 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
जितेश पिल्लई और बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में शिरकत किया.
रॉकस्टार फिल्म के निर्देशक इमतियाज अली ने भी फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे कोरियोग्राफर-सिंगर गणेश हेगड़े.
फिल्फेयर की 'ब्लैक लेडी' की भव्य प्रतिमा के साथ कैमरे के लिए पोज करते हुए फरहान अख्तर.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं दिया मर्जा.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा में लेने पहुंचे चंकी पांडे.
'देसी ब्वॉयज' के टाइटल ट्रेक को कोरियोग्राफ करने वाले बौस्को-सीजर 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
गोल्डन गाउन में बिपाशा बसु की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने टी सीरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ भूषण कुमार और साथ में उनकी पत्नी दिव्या खोसला.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में अरुणा ईरानी को लाइफ टाइम अवार्ड मिला.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में भी भारतीय परिधानों ज्यादा तवज्जो मिली. गायिका अनुराधा पौडवाल समारोह में हिस्सा लेने पहुंची.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अनु मलिक और उनकी पत्नी.
'स्टेनली का डब्बा' फिल्म निर्देशित करने वाले अमोल गुप्ते अपने बेटे पार्थो गुप्ते के साथ. गौरतलब है कि पार्थो को उनके अभिनय के लिए विशेष अवार्ड मिला.
फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर भारतीय परिधानों में गायिका अलका याग्निक.
फिल्म 'डेल्ही बेली' का डायलोग लिखने वाले अक्षत वर्मा भी फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और उनकी पत्नी.
अपने पति बोनी कपूर के साथ फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं श्रीदेवी.