पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरिक मान और पूर्व मिस इंडिया व एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी ने 31 जनवरी को सात फेरे लिए. अभी शादी को एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि गुरीक की पत्नी सिमरन ने आते ही पति को घर के काम में लगा दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर घर की सफाई करते हुए गुरीक मान की एक फोटो शेयर की है.
दरअसल, सिमरन ने मजाक में ये फोटो साझा की है. उन्होंने गुरिक को चिढ़ाते हुए इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हैपिली मैरिड'. इस फोटो में सिमरन भी किचन में कुछ बनाते हुए देखी जा सकती हैं.
दोनों की यह फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. कई लोगों ने उनकी इस फोटो पर मजे लेते हुए कहा, 'बधाई हो, फोटो में नजर आ रहा इंसान लकी है.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत'.
बता दें दोनों की शादी की खबरें फैंस के लिए बेहद सरप्राइजिंग थी. शादी की तस्वीरें सामने आते ही वे तेजी से वायरल भी हो गई थी.
पटियाला के माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरिक और सिमरन का आनंद कारज हुआ. इसके बाद होटल नीमराणा में करीब 600 मेहमानों के लिए कोलोनियल लंच का आयोजन किया गया.
बेटे के आनंद कारज के बाद जैसे ही गुरदास मान बाहर पहुंचे तो गुरुद्वारा परिसर में लोगों ने उन्हें घेर लिया. गुरदास मान ने फैंस को बिना निराश किए उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
गुरदास मान के बेटे की पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की. शादी में मीका सिंह, बादशाह, जस्सी गिल, विक्की कौशल और कपिल शर्मा जैसे सितारे भी शामिल हुए.
पंजाबी गानों पर डांस करते हुए इन सेलेब्स के वीडियोज भी वायरल हुए. सिंगर हर्षदीप कौर भी गुरिक मान की शादी में शरीक हुईं.
फोटोज: इंस्टाग्राम